जेल प्रहरी और वन रक्षक की निकालीं भर्तियां, दो हजार से ज्यादा पद खाली 

कुल 2112 रिक्तियों को भरने की जानकारी दी गई है. इसमें वन रक्षक के 1772, जेल प्रहरी के 200 और क्षेत्र रक्षक के 140 पदों को रखा गया है. इन पदों को लेकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी 2023 से आरंभ होगी.

कुल 2112 रिक्तियों को भरने की जानकारी दी गई है. इसमें वन रक्षक के 1772, जेल प्रहरी के 200 और क्षेत्र रक्षक के 140 पदों को रखा गया है. इन पदों को लेकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी 2023 से आरंभ होगी.

author-image
Mohit Saxena
New Update
jobs

mp jail prahari bharti( Photo Credit : social media )

मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरियों का मेला लग रहा है. इस समय एमपी के कई विभागों, मंत्रालयों एवं संगठनों में कई सरकारी भर्तियां आमंत्रित की गई हैं. इस कड़ी मध्य प्रदेश व्यापम, MPPEB ने उम्मीदवारों को तोहफा दिया है. जेल प्रहरी और वन रक्षक भर्ती का ऐलान किया गया है.  इसके तहत बोर्ड ने दो हजार से ज्यादा पदों पर आवेदन मांगे हैं. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसमें कुल 2112 रिक्तियों को भरने की जानकारी दी गई है. इसमें वन रक्षक के 1772, जेल प्रहरी के 200 और क्षेत्र रक्षक के 140 पदों को रखा गया है. इन पदों को लेकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी 2023 से आरंभ होगी. वहीं आवेदन की अंतिम तारीख तीन फरवरी 2023 होने वाली है. 

Advertisment

कौन कर सकेगा आवेदन

इस भर्ती में दसवीं पास भी आवेदन कर सकेंगे. भर्ती के आयुसीमा 30 वर्ष तय की गई है. इसके साथ कुछ शारीरिक योग्यताएं भी तय की गई हैं. इसके साथ पुरुष उम्मीदवार की ऊंचाई कम से कम 163 सेंटीमीटर एवं महिलाओं की हाइट 150 सेंटीमीटर होनी जरूरी है. जेल प्रहरी के पदों के लिए पुरुषों की हाईट 165 सेंटीमीटर एवं महिलाओं की न्यूनतम हाइट 158 सेंटीमीटर तक होनी अनिवार्य है. 

कैसे करना होगा आवेदन 

उम्मीदवार को पदों के लिए एमपीपीईबी की अधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाना होगा. आवेदन के लिए 20 जनवरी से 03 फ़रवरी 2023 तक तय किया गया है. आवेदन करने के वक्त 560 रुपये शुल्क भी लगेगा. हांलाकि एससी, एसटी एवं ओबीसी वर्ग के लोगों के लिए 310 रुपए शुल्क होगा.

Source : News Nation Bureau

newsnation newsnationtv Jobs mp jail prahari bharti mp jail prahari recruitment mp Forest Guard Recruitment MP vanrakshak bharti
      
Advertisment