हाईकोर्ट में 708 पदों पर भर्तियां निकालीं, उम्मीदवार इस तरह कर सकते हैं आवेदन 

सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. मध्यप्रदेश हाईकोर्ट MPHC Recruitment 2021 में ड्राइवर और मेंटर सहित कई अन्य पदों पर भर्तियां हो रही हैं. इन रिक्त पदों की संख्या करीब 708 है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
mphc

mphc recruitment 2021( Photo Credit : न्यूज़ नेशन)

सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. मध्यप्रदेश हाईकोर्ट MPHC Recruitment 2021 में ड्राइवर और मेंटर सहित कई अन्य पदों पर भर्तियां हो रही हैं. इन रिक्त पदों की संख्या करीब 708 है. योग्य उम्मीदवार को आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in पर जाना होगा. एमपी हाईकोर्ट की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 नवंबर 2021 से शुरू होगी. यह भर्ती चतुर्थ श्रेणी के कर्मियों के लिए होंगी. भर्ती की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. हाईकोर्ट की भर्ती में पदों की संख्या में बदलाव करा जा सकता है. भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 नवंबर 2021 होगी. आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद साक्षात्कार की तारीख का ऐलान होगा. 

Advertisment

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट भर्ती के लिए आवेदन ऐसे करें?

1. आवेदन के लिंक पर जाने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in पर जाएं.
2. होमपेज पर दिख रहे रिक्रूटमेंट-रिजल्ट के सेक्शन पर जाना होगा. 
3. पंजीयन प्रक्रिया को पूरा करें.
4. यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉग इन करें.
5. अब आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारियों को भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
6. आगे आने वाली जरूरत के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट निकलवा लें.  

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट भर्ती में ड्राइवर के पद पर आवेदन को लेकर उम्मीदवार का दसवीं पास होना जरूरी है। उम्मीदवार के पास हल्के वाहन चलाने को लेकर ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है। वहीं अन्य पदों पर आवेदन को लेकर आवेदक का 8वीं पास होना चाहिए। उम्मीदवार इस बात का खास ध्यान रखें की एक शख्स एक ही पद पर आवेदन कर सकेगा। जिले वार केवल एक   ही बार आवेदन हो सकेगा। एक से ज्यादा आवेदन आने पर उम्मीदवार के सभी आवेदन निरस्त हो जाएंगे। वहीं उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से 100 रुपए आवेदन शुल्क और 116.70 रुपए पोर्टल फीस जमा करनी होगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को लेकर आवेदन नि:शुल्क है, उन्हें पोर्टल फीस 116.70 रुपए रखे गए है। 

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट भर्ती को लेकर आयु सीमा

1. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
2. अनारक्षित वर्ग (पुरुष) की अधिकतम आयु- 40 वर्ष
3. अनारक्षित वर्ग (महिला) की अधिकतम आयु- 45 वर्ष
4. आरक्षित वर्ग (पुरुष-महिला)- अधिकतम आयु- 45 वर्ष

HIGHLIGHTS

  • योग्य उम्मीदवार को आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in पर जाना होगा
  • हाईकोर्ट की भर्ती में पदों की संख्या में बदलाव करा जा सकता है
  • आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद साक्षात्कार की तारीख का ऐलान होगा

Source : News Nation Bureau

government jobs Jobs Sarkari Naukari mphc recruitment 2021 sarkari naukri
      
Advertisment