बेरोजगारों के लिए खुशखबरी! अप्रैल से बंपर भर्ती करने जा रही है मोदी सरकार

मोदी सरकार अगले वित्‍त वर्ष की शुरुआत में बंपर भर्ती शुरू करने जा रही है. सरकारी सूत्रों की मानें तो अगले वित्त वर्ष (Financial Year) में मोदी सरकार करीब 24,500 कर्मचारियों की भर्ती शुरू करने जा रही है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
बेरोजगारों के लिए खुशखबरी! अप्रैल से बंपर भर्ती करने जा रही है मोदी सरकार

बेरोजगारों के लिए खुशखबरी! अप्रैल से बंपर भर्ती करने जा रही है सरकार( Photo Credit : IANS)

मोदी सरकार अगले वित्‍त वर्ष की शुरुआत में बंपर भर्ती शुरू करने जा रही है. सरकारी सूत्रों की मानें तो अगले वित्त वर्ष (Financial Year) में मोदी सरकार करीब 24,500 कर्मचारियों की भर्ती शुरू करने जा रही है. इन कर्मचारियों की भर्ती के बाद वेतन, भत्तों आदि पर करीब 10 हजार करोड़ रुपये का खर्च बढ़ने का अनुमान है. लोकसभा में शनिवार को पेश किए गए बजट (Budget 2020) दस्तावेज के अनुसार, एक मार्च 2020 को केंद्रीय कर्मचारियों की कुल संख्या 35,00,941 रहने का अनुमान है, जो एक मार्च 2021 तक बढ़कर 35,25,388 हो जाएगी. इस तरह अगले वित्त वर्ष में केंद्र में 24,447 कर्मचारी बढ़ने वाले हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें : मोदी हुकूमत बच्‍चों पर जुल्‍म कर रही, बेटियों को मार रही है, शर्म नहीं है इनको : असदुद्दीन ओवैसी

सरकारी नौकरियां देने वाले विभागों में अव्‍वल रेलवे में कर्मचारियों की संख्या में कोई बदलाव शायद ही देखने को मिले. रेलवे में 2019 में 12,70,399 कर्मचारी थे. दूसरी ओर, एक मार्च 2020 को पुलिसकर्मियों की संख्या 11,13,770 रहने का अनुमान है. बजट दस्तावेज के अनुसार, एक मार्च 2021 तक कुल पुलिसकर्मियों में 17,934 की वृद्धि हो सकती है. इससे कर्मचारियों की संख्या 11,31,704 तक जा सकती है. डाक विभाग में कर्मचारियों की कुल संख्या एक मार्च 2020 के 4,18,239 से बढ़कर एक मार्च 2021 को 4,18,400 होने का अनुमान है.

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया का नया कप्‍तान कौन! सोचिए मत, यह खबर पढ़िए

बजट दस्तावेजों की मानें तो केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन-भत्तों के भुगतान में चालू वित्त वर्ष में 2,45,222.48 करोड़ रुपये खर्च होने की बात कही गई है. अगले वित्त वर्ष में इसमें 9,679.28 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी होने के बाद यह 2,54,901.76 करोड़ रुपये तक जा सकता है. 

Source : News Nation Bureau

Modi Sarkar Employment Budget 2020 April modi govt
      
Advertisment