MPSC महाराष्ट्र अधीनस्थ सेवा Group B Main Exam की आंसर शीट हुई जारी, यहां से करें चेक

जिन स्टूडेंट्स को इस आंसर की में किसी प्रश्न पर आपत्ति या ऑब्जेक्शन (Objection) है तो वो 16 अगस्त से ऑब्जेक्शन फाइल कर सकते हैं.

author-image
Vikas Kumar
New Update
MPSC महाराष्ट्र अधीनस्थ सेवा Group B Main Exam की आंसर शीट हुई जारी, यहां से करें चेक

MPSC Releases Answer Key for Maharashtra subordinate service group B 

MPSC: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (Maharashtra Public Service Commission-MPSC) ने महाराष्ट्र अधीनस्थ सेवा समूह बी मुख्य परीक्षा (Maharashtra subordinate service group B main exam) के लिए पहली आंसर की (Answer Key) जारी कर दी है. MPSC ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट mpsc.gov.in पर पेपर 1 और 2 दोनों के लिए आंसर की जारी की है.
जिन स्टूडेंट्स को इस आंसर की में किसी प्रश्न पर आपत्ति या ऑब्जेक्शन (Objection) है तो वो 16 अगस्त से अपना ऑब्जेक्शन फाइल कर सकते हैं.

Advertisment

How to check MPSC Answer Key:

Step 1- MPSC के official website mpsc.gov.in पर विजिट करें.
Step 2- वेबसाइट के होमपेज पर ही आपको सारी अनाउंसमेंट की जानकारी मिल जाएगी.
Step 3- Maharashtra Subordinate Service Group B Main Exam first answer key’ के लिंक पर क्लिक करें.
Step 4- अपनी डिटेल्स भर कर Submit के बटन पर क्लिक करें.
Step 5- आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.
Step 6- Result का प्रिंट आउट ले लें.

Direct Link to visit MPSC Official Website

Direct Link to Check/Download MPSC Subordinate Service Answer Key

संयुक्त मुख्य परीक्षा 28 जुलाई को आयोजित की गई थी और उसी के लिए एडमिट कार्ड 22 जुलाई को जारी किया गया था. परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार अब उत्तर कुंजी की जांच कर सकते हैं और आयोग के साथ आपत्तियां उठा सकते हैं.
इससे पहले महाराष्ट्र अधीनस्थ सेवा गैर-राजपत्रित, ग्रुप-बी प्रारंभिक परीक्षा परिणाम जून में घोषित किए गए थे. आयोग ने 9,694 पीएसआई आवेदकों को घोषित किया है जो मुख्य परीक्षा के लिए पात्र हैं.

इसी तरह, एसटीआई के 768 और 533 एएसओ आवेदकों ने ग्रुप बी प्रारंभिक परीक्षा को मंजूरी दी थी. सफल उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होने के पात्र थे.

HIGHLIGHTS

  •  महाराष्ट्र अधीनस्थ सेवा समूह बी मुख्य परीक्षा की आंसर शीट हुई जारी. 
  • संयुक्त मुख्य परीक्षा 28 जुलाई को आयोजित की गई थी.
  • जबकि एडमिट कार्ड 22 जुलाई को जारी किया गया था. 

Source : News Nation Bureau

MPSC परीक्षा स्थगित < Answer Keys MPSC Subordinate Admit Card Maharashtra jobs Maharashtra subordinate service
      
Advertisment