logo-image

झारखंड म्युनिसिपल सेवा परीक्षा के लिए करें ऑनलाइन आवेदन, 921 पदों पर होंगी ​भर्तियां 

JSSC Recruitment 2022: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की ओर से नगर पालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

Updated on: 13 May 2022, 01:53 PM

नई दिल्ली:

JSSC Recruitment 2022: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की ओर से नगर पालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. एप्लिकेशन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 30 मई से जारी होगी. इस भर्ती को लेकर आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी.  यह भर्ती झारखंड म्युनिसिपल सर्विस कैडर के लिए है. इसके तहत राज्य  के जिलों और कस्बों में स्थित कार्यपालिका और स्थानीय निकाय यानी नगरपालिकाओं में अधिकारियों की भर्तियां होंगी. जेएसएससी की ओर से   921 पदों पर भर्ती निकाली गई है. 
 
इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष तय की गई है. वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु-सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी. झारखंड म्युनिसिपल सर्विस में भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 29 जून, 2022 मध्यरात्रि तक है.

आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.jssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करेंगे. उम्मीदवारों को 100/- रुपये का एप्लीकेशन  शुल्क देना पड़ेगा.

योग्यता और पात्रता

उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि विज्ञान/ हॉर्टिकल्चर/ वेटनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी से स्नातक की डिग्री अनिवार्य होनी चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवार ने वाटर सैनिटेशन एंड हाइजीन विषय   में पोस्ट ग्रेजुएशन का डिप्लोमा किया हो. 
 
जेएसएससी भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां
 
आवेदन प्रक्रिया कब होगी शुरू: 30 मई, 2022 से
आवेदन की अंतिम तिथि: 29 जून, 2022 रात्रि 11.59 बजे तक
परीक्षा शुल्क भुगतान की तिथि : 02 जुलाई, 2022 तक
फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करें : 05 जुलाई, 2022 तक
आवेदन पत्र में सुधार के लिए : 06 जुलाई से 10 जुलाई, 2022 तक