/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/05/teacher-23.jpg)
CTET Exam 2019 में कुल दो परीक्षाएं होंगी.
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET- Central Teacher Eligibility Test) 2019 के लिए आवेदन करने की डेट जारी कर दी गई है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE- Central Board of Secondary Education) ने आवेदन की तारीख को CTET की ऑफिशियल वेबसाइट www.ctet.nic.in पर जारी किया है. बता दें कि इस साल 7 जुलाई को होने वाली CTET परीक्षाएं देशभर के कुल 97 शहरों में आयोजित की जाएंगी. जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 5 फरवरी से CTET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवारों को CTET 2019 की परीक्षा के लिए आावेदन करने से पहले संस्थान की ओर से दी गई इंफोर्मेशन नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ना होगा. उम्मीदवार इस बात को ध्यान में रखें कि CTET Exam 2019 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 मार्च 2019 निर्धारित की गई है. हालांकि आवेदक को फीस जमा करने के लिए कुछ दिन का समय और दिया जाएगा. परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवार को आवेदन शुल्क जमा करने के लिए 8 मार्च 2019 तक का समय मिलेगा. परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे.
ये भी पढ़ें- लॉटरी से 213 करोड़ रुपये कमाने वाले इस शख्स के दिमाग को देख अधिकारियों में भर गया खौफ, बदल दिए थे नियम
CTET Exam 2019 में कुल दो परीक्षाएं होंगी. पहली परीक्षा कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के लिए टीचर की नियुक्तियों के लिए आयोजित की जाएगी. जबकि दूसरी परीक्षा कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के लिए टीचर के लिए आयोजित की जाएगी.
CTET Exam 2019 द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन यहां पढ़ें-
1. नोटिफिकेशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
2. नोटिफिकेशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
3. नोटिफिकेशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
Source : सुनील चौरसिया