/newsnation/media/post_attachments/images/2018/08/28/licjob-84.jpg)
LIC Job vacancy 2018 (फोटो- LIC ऑफिशियल वेबसाइट)
नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एलआईसी नौकरी की सौगात लेकर आया है। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने असिस्टेंट, असोसिएट और असिस्टेंट मैनेजर के लिए 300 पदों पर भर्तीयां निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार 6 सितंबर 2018 तक आवेदन कर सकते है। आवेदक विभाग की ऑफिशल वेबसाइट www.lichousing.com पर जाकर आवेदन और अन्य जानकारियां हासिल कर सकती हैं।
इन पदों पर होगी भर्ती
असिस्टेंट मैनेजर- 150 पद
असिस्टेंट मैनेजर- 100 पद
एसोसिएट मैनेजर- 50 पद
उम्र सीमा- 21 से 28 वर्ष
चयन पक्रिया- उमीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा।
वेतन
असिस्टेंट मैनेजर- 22,257 रुपया प्रति माह
एसोसिएट मैनेजर- 33,498 रुपया प्रति माह
असिस्टेंट मैनेजर- 52,200 रुपया प्रति माह
शैक्षणिक योग्यता
असिस्टेंट मैनेजर- ग्रेजुएट (कम से कम 55% अंक)।
एसोसिएट मैनेजर- ग्रेजुएट (कम से कम 60% अंको के साथ) और सीए-इंटर।
असिस्टेंट मैनेजर- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय/बोर्ड से ग्रेजुएट (कम से कम 60% अंक) और 2 साल फुल टाइम एमबीए/2 वर्षीय फुल टाइम एमएमएस/2 वर्षीय फुल टाइम PGDBA/ PGDBM/PGPM/PGDM डिग्री। पार्ट-टाइम और कॉरेस्पोंडेंस कोर्स को मान्यता नहीं।
और पढ़ें: अगर पाना चाहते है सरकरी नौकरी तो तुरंत करें अप्लाई, निकली 4192 भर्तीयां
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले वेबसाइट www.lichousing.com के होम पेज पर जाएं।
- उसके बाद करियर के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- रिक्रूटमेंट फॉर पोस्ट ऑफ असिस्टेंट, एसोसिएट्स और असिस्टेंट मैनेजर के लिंक पर क्लिक कर नोटिफिकेशन पढ़ें।
- बाद में ऑनलाइन एप्लीकेशन पर क्लिक कर के स्टेप्स को फॅोलो करें।
बता दें कि आवेदन शुल्क 500 रुपये होगा।
Source : News Nation Bureau