JCI Assistant Manager Recruitment 2023 : अगर आप सरकारी नौकरी खोज रहे हैं तो आपके लिए भारतीय पटसन निगम लिमिटेड में कई पदों (JCI Assistant Manager Recruitment 2023) पर भर्ती निकली है. पिछले काफी दिनों से इस विभाग में आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. आप भी इन वैकेंसी के लिए अपनी इच्छा और योग्यता के आधार पर जल्द से जल्द आवेदन कर दें, क्योंकि कुछ दिनों में फॉर्म भरने की भी लास्ट डेट आ जाएगी. (JCI Assistant Manager Recruitment 2023)
जानें क्या है आवेदन की अंतिम तिथि
युवाओं को भारतीय पटसन निगम लिमिटेड में निकली भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट निकालना होगा. इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म के साथ में सभी जरूरी दस्तावेज लगाकर जेसीआई के ऑफिसियल पता पर भेज दें. हालांकि, ऑफलाइन फॉर्म पहुंचने का समय 17 फरवरी 2023 तक निर्धारित किया गया है, ऐसे में बिल्कुल देरी न करें और तत्काल आवेदन कर दें. (JCI Assistant Manager Recruitment 2023)
ऐसे भरें ऑनलाइन फॉर्म
जूट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के असिस्टेंट मैनेजर पद पर फॉर्म सिर्फ ऑनलाइन निकलेंगे. इसके लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को JCI की वेबसाइट पर जाना पड़ेगा, जिसका पता jutecorp.in. है. इस वेबसाइट से फटाफट आवेदन डाउनलोड करें और फिर उसे भरकर ऑफलाइन फॉर्म भेजना है. (JCI Assistant Manager Recruitment 2023)
इन पते पर भेजें फॉर्म
पता- सीनियर मैनेजर (एचआर), भारतीय पटसन निगम लिमिटेड, 15 एन, नीलसेन गुप्ता सारेनी, कोलकता- 700087 पर ऑफलाइन फॉर्म भेजना है. (JCI Assistant Manager Recruitment 2023)
जानें कौन कर सकता है आवेदन
35 वर्ष तक के उम्मीदवार इन पद पर आवेदन कर सकते हैं. पदों के अनुसार अलग-अलग एजुकेशनल क्वालीफिकेशन और वर्क एक्सपीरियंस भी मांगा गया है. अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर दिया गया नोटिस जरूर देख लें. (JCI Assistant Manager Recruitment 2023)
जानें कितनी मिलेगी सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को पद के हिसाब से अलग-अलग सैलरी मिलेगी. सैलरी प्रति महीने 40,000 रुपये से लेकर 1,40,000 रुपये तक हो सकती है. (JCI Assistant Manager Recruitment 2023)
Source : News Nation Bureau