ITBP Recruitment 2019: इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस में बनें असिस्टेंट कमांडेट, सैलरी 1,77,500 रुपये

जिन उम्मीदवारो ने भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से स्नातक,स्नातकोत्तर पास किया हो, वे आवेदन कर सकते है.

जिन उम्मीदवारो ने भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से स्नातक,स्नातकोत्तर पास किया हो, वे आवेदन कर सकते है.

author-image
Vikas Kumar
New Update
ITBP Recruitment 2019: इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस में बनें असिस्टेंट कमांडेट, सैलरी 1,77,500 रुपये

ITBP Recruitment 2019

ITBP Recruitment 2019: इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स (Indo-Tibetan Border Police) ने असिस्टेंट कमांडेंट के पद के लिए आवेदन मंगाए हैं. इच्छुक अभ्यर्थी 9 सितंबर से पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.itbpolice.nic.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारो ने भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से स्नातक,स्नातकोत्तर पास किया हो, वे आवेदन कर सकते है। आप अन्य सभी रिक्त पदों की जानकारी निचे विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं-
Vacancy Details
पोस्ट का नाम (Post Details) – असिस्टेंट कमांडेंट (Assistant commandant)
कुल पोस्ट (Number of Post)– 1
स्थान (Place) – नई दिल्ली (New Delhi)

Advertisment

यह भी पढ़ें: Gov. Jobs: ग्रामीण डाक सेवक पद पर निकली बंपर भर्तियां, यहां से करें अप्लाई
योग्यता (Qualification)
इस पोस्ट के लिए आवेदन करना हो तो अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त संस्था से Graduate , Post Graduate पास व 10-15 साल का अनुभव प्राप्त होना ज़रूरी है।
आयु सीमा (Age Limit)
इस पोस्ट के लिए आयु सीमा 18 से 52 वर्ष रखी गई हैं।
चयन प्रक्रिया (Recruitment Process) – परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
अंतिम तिथि (Last Date to Apply)
आवेदन करने की तिथि – 09.09.2019
आवेदन कैसे करे (How to Apply)
Step 1-ITBP office website www.itbpolice.nic.in  पर विजिट करें.
Step 2-Recruitment के टैब के अंदर लिस्ट चेक करें.
Step 3-Assistant Commandant Recruitment के लिंक पर क्लिक करें.
Step 4-अपनी डिटेल के साथ फार्म भर लें.
Step 5-अंत में पेमेंट कर लें.
Step 6-फाइनल फार्म भरके उसका प्रिंट आउट ले लें.

Direct Link to visit official

यह भी पढ़ें: SSC JE Recruitment 2019: जूनियर इंजीनियर पदों के लिए आवेदन शुरू, यहां से करें Apply

Salary

चयनित उम्मीदवारो को 56,100 – 1,77,500/- रु प्रतिमाह वेतन मिलेगा।

HIGHLIGHTS

  • ITBP Recruitment 2019 के जरिए भरा जाना है Assistant Commandant का पोस्ट.
  • सैलरी होगी 56, 100 से 1, 77,500 रुपये प्रतिमाह. 
  • नीचे दिए लिंक से करें अप्लाई.

Source : News Nation Bureau

sarkari jobs government jobs ITBP Itbp Recruitment 2019 ITBP Commandant
      
Advertisment