रेलवे में इन पदों पर महिलाओं की हो सकती है No Entry, DOPT को लिखा पत्र

रेलवे ने इन पदों से जुड़े कामों को 'कठिन' बताते हुए कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) को लिखा है कि आगे से इन कामों के लिए केवल पुरुषों को नौकरी दी जाए.

रेलवे ने इन पदों से जुड़े कामों को 'कठिन' बताते हुए कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) को लिखा है कि आगे से इन कामों के लिए केवल पुरुषों को नौकरी दी जाए.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
रेलवे में इन पदों पर महिलाओं की हो सकती है No Entry,  DOPT को लिखा पत्र

Indian railway

भारतीय रेलवे ने अपनी कुछ नौकरियों में महिलाओं की भर्ती न किए जाने का अनुरोध किया है. रेलवे ने ड्राइवर, पोर्टस, गार्ड, रेल चालकों, कुली, सुरक्षाकर्मी और रेलवे ट्रैक की जांच करने वाले गैंगमैन के काम से जुड़ी परिस्थितियों को 'कठिन' बताते हुए यह कदम उठाया है. रेलवे ने इन पदों से जुड़े कामों को 'कठिन' बताते हुए कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) को लिखा है कि आगे से इन कामों के लिए केवल पुरुषों को नौकरी दी जाए.

Advertisment

रेलवे इन पदों पर महिलाओं की भर्ती इसलिए नहीं चाहता क्योंकि इन पदों के साथ महिलाओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य का मुद्दा जुड़ा है. इसकी वजह से महिलाओं को इन पदों पर काम करते वक्त काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. रेलवे को लगता है कि यह अमानवीय है कि महिलाओं को इस तरह के काम करने को कहा जाए.

मीडिया के मुताबिक रेलवे के स्टाफ सदस्य एसएन अग्रवाल ने कहा, 'महिला कर्मचारियों का एक दल रेलवे बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष से मिला था, जिसे देखते हुए डीओपीटी को एक पत्र को लिखा गया. जिसमें कहा गया है कि महिलाओं को कुछ (कठिन काम वाली) नौकरियों से बाहर रखा जाना चाहिए. महिलाओं की सुरक्षा और काम के हालात चिंता का विषय हैं. फिलहाल ये काम लैंगिक रूप से विचार किए बिना दिए जाते हैं.'

और पढ़ें: UP Assistant Teacher: परीक्षा की उत्तर कुंजी हुआ जारी, यहां करें आपत्ति दर्ज

बता दें कि भारतीय रेलवे में कुल 13 लाख लोग काम करते हैं. इनमें महिलाओं की भागीदारी केवल दो से तीन प्रतिशत है. उसमें भी ज्यादातर नौकरियां डेस्क पर बैठने वाली हैं..

Source : News Nation Bureau

women Indian Railway Indian Railway jobs DOPT
      
Advertisment