India Post में निकली बंपर भर्ती, 10066 पदों पर करें Apply

इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आपको 10वीं पास होना चाहिए और आपको स्थानीय भाषा की भी जानकारी होनी चाहिए.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
India Post में निकली बंपर भर्ती, 10066 पदों पर करें Apply

भारतीय डाक विभाग में निकली बंपर भर्ती

India Post Recruitment 2019, 10066 Gramin Dak Sevak Recruitment 2019: इंडिया पोस्ट या भारतीय डाक विभागIndia Post ने ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) के 10066 पदों पर आवेदन मंगाया है. इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 सितंबर 2019 है. भारतीय डाक द्वारा ये भर्ती असम, बिहार, गुजरात, कर्नाटक, केरल और पंजाब में की जाएगी. ग्रामीण डाक सेवक को डाक टिकटों और स्टेशनरी की बिक्री, मेल की डिलीवरी और पोस्टमास्टर/ सब पोस्टमास्टर द्वारा दिए गए अन्य कार्य को पूरा करना होता है. इस नौकरी में भारतीय डाक भुगतान बैंक (IPPB) का काम भी शामिल है. 

Advertisment

इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आपको 10वीं पास होना चाहिए और आपको स्थानीय भाषा की भी जानकारी होनी चाहिए. इन पदों पर आवेदन करने के लिए एक और योग्यता जरूरी है कि आपके केंद्र सरकार/ राज्य सरकार/ विश्वविद्यालय/ बोर्ड आदि से प्राप्त कम से कम 60 दिनों का कम्प्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: दफ्तर में राजनीतिक बातें करने वाले सावधान, जा सकती है नौकरी, Google ने जारी किया फरमान
पदों का नाम (Details of Posts)
ग्रामीण डाक सेवक Gramin Dak Sevak (जीडीएस)
आयु सीमा (Age Limit)
Gramin Dak Sevak पदों पर आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 18-40 वर्ष होनी चाहिए. उम्मीदवारों को नियमों के मुताबिक, उम्र सीमा मे छूट दी जाएगी. OBC उम्मीदवारों को 3 साल जबकि SC/ST उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: SBI PO Mains Result Declared: एसबीआई पीओ मुख्य परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, यहां से करें चेक

कैसे करें आवेदन (How to Apply)
Step-1- आधिकारिक वेबसाइट appost.in/gdsonline/ पर विजिट करें.
Step-2- Registration पर क्लिक करें.
Step-3- अपनी डिटेल के साथ फार्म भरें.
Step-4- फोटो सिग्नेचर अपलोड करें.
Step-5- पेमेंट करें.
Step-6- फाइनल फार्म सबमिट करें.

यह भी पढ़ें: बड़ी खुशखबरी: यहां निकालने जा रही है 42000 शिक्षकों की बंपर भर्ती, ये होंगे Important Dates

कुल पदों की संख्या  (Number of Posts)
10,066 पद

Direct Link to Apply for Gramin Sevak 10066 Jobs

HIGHLIGHTS

  • डाक विभाग में निकली है बंपर भर्तियां.
  • 10066 पदों पर ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर करें आवेदन. 
  • 4 सितंबर आवेदन करने की अंतिम तारीख.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

India Post Recruitment 2019 10th Jobs Post office jobs Jobs Gramin Dak Sevak Recruitment
      
Advertisment