Advertisment

Indian Post GDS Recruitment 2019: इंडियन पोस्टल डिपार्टमेंट में निकली बंपर भर्तियां, आज ही करें अप्लाई

Indian Post GDS Recruitment 2019: इन पोस्ट पर आवेदन करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया 13 जून 2019 से शुरू हो रही है जिसकी अंतिम तारीख 5 जुलाई 2019 दिन शुक्रवार है.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
Indian Post GDS Recruitment 2019: इंडियन पोस्टल डिपार्टमेंट में निकली बंपर भर्तियां, आज ही करें अप्लाई

Indian Post GDS Recruitment 2019

Advertisment

Indian Post GDS recruitment 2019: इंडियन पोस्ट डिपार्टमेंट या भारतीय डाक सेवा (The Indian Post) नें ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevak) के लिए आवेदन मंगाए हैं. इस रिक्रूटमेंट के जरिए 1,735 पोस्ट भरी जानी है. जिसमें दिल्ली सर्कल के लिए 174, हिमाचल प्रदेश के लिए 757, झारखंड के लिए 804 पोस्ट भरे जाने हैं. इन पोस्ट पर आवेदन करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया 13 जून 2019 से शुरू हो रही है जिसकी अंतिम तारीख 5 जुलाई 2019 दिन शुक्रवार है.
बता दें कि इसके पहले भी ओडिशा और तमिलनाडु के पोस्टल डिपार्टमेंट में क्रमश: 4392 और 4442 पोस्ट वैकेंट थीं. इन सभी वैकेंसियों में ब्रांच पोस्टमास्टर (Branch Post Master-BPM) असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (Assistant Branch Postmaster-ABPM) और ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevak) के पोस्ट है.
Indian Post GDS recruitment 2019: Eligibility (योग्यता)
भारतीय डाक ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2019 के लिए एप्लिकेंट को कम से कम 10वीं पास होना जरुरी है. इससे अधिक पढ़े होने पर आपको किसी भी प्रकार का एक्स्ट्रा वेटेज या अहमियत नहीं दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: हरियाणा में जल्द ही 20 हजार सरकारी पद भरे जाने की तैयारी

सैलरी (Salary)
ब्रांच पोस्टमास्टर की सैलरी 12,000-14,500 रुपये. जबकि डाक सेवक और असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर को 10,000 से 12,000 की सैलरी मिलेगी.

उम्र (Age Limit)
इन पोस्ट के लिए अप्लाई करने की उम्र 18 वर्ष है जबकि अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष है.

Click Here to Download Official Notification

यह भी पढ़ें: MSBSHSE SSC Result 2019 Marksheet: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं की मार्कशीट यहां से करें Download

ऐसे करें अप्लाई (Indian Post GDS recruitment 2019: How to apply)
Step 1:official website, appost.in पर विजिट करें.
Step 2: होमपेज पर ‘register here’ पर क्लिक करें.
Step 3: अपनी details के साथ रजिस्टर करें.
Step 4: registration number के साथ Log-in करें.
Step 5: फीस पेमेंट करें.
Step 6: फाइनल फार्म सब्मिट करें.

Latest JOBS के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें- Click Here

HIGHLIGHTS

  • इस रिक्रूटमेंट के जरिए 1,735 पोस्ट भरी जानी है.
  • इन पोस्ट के लिए अप्लाई करने की उम्र 18 वर्ष है जबकि अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष है.
  • ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2019 के लिए एप्लिकेंट को कम से कम 10वीं पास होना जरुरी है.

Source : News Nation Bureau

Indian Post GDS salary Indian Post GDS recruitment 2019 Eligibility government jobs Branch Post Master BPM Assistant Branch Postmaster ABPM indian postal service jobs Indian Post GDS sal Indian Post GDS recruitment 2019 Gramin Dak Sevak Recruitment
Advertisment
Advertisment
Advertisment