Advertisment

UPSC 2019: IAS Pre Exam के सिलेबस से जुड़ी A-Z जानकारी

UPSC के रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं जिसकी लास्ट डेट 18 मार्च, 2019 है

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
UPSC 2019: IAS Pre Exam के सिलेबस से जुड़ी A-Z जानकारी

UPSC EXAM 2019

Advertisment

IAS बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए एग्जाम के पैटर्न को जानना बहुत ही जरुरी होता है क्योंकि एक सही दिशा में अगर आपकी पढ़ाई चलेगी तो आपको इसे क्लियर करने में आसानी होगी. बता दें कि UPSC के रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं जिसकी लास्ट डेट 18 मार्च, 2019 है. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे IAS Pre Exam के सिलेबस के बारे में जिससे आपको प्रिपरेशन करने में आसानी हो. 

UPSC IAS परीक्षा 3 स्टेजों में आयोजित की जाती है - प्रीलिम्स (Pre), मेन्स (Mains) और इंटरव्यू टेस्ट (Interview Test). Pre स्टेज 200 अंकों का एक वस्तुनिष्ठ परीक्षण है जबकि मेन्स (Mains) सब्जेक्टिव होता है। दोनों चरण प्रकृति में उत्तीर्ण हैं और सफल उम्मीदवारों को साक्षात्कार के दौर के लिए बुलाया जाएगा.

ऐसे होते हैं एग्जाम
Stage 1: IAS Preliminary Exam इसमें दो पेपर होते हैं जिसके हर पेपर के लिए 200 मार्क्स निर्धारित है.
Stage 2: IAS Mains Exam – ये लिखित परीक्षा होती है जिसमें 7 पेपर होते हैं. इसके बाद इंटरव्यू राउंड होता है.
भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) को ऑफिशियल तौर पर सिविल सेवा परीक्षा (CSE) कहा जाता है. यह भारत सरकार की प्रमुख प्रशासनिक सिविल सेवा है. पदों के क्रम के अनुसार, IAS, IPS, IFS (विदेशी), IAAS, IRS, IDAS, CAPF-AF जैसी 24 सेवाओं में सर्वोच्च प्रशासनिक पद है.

यह भी पढ़ें: UPSC EXAM 2019: IAS और IFS बनने का सुनहरा मौका, आज ही भरें आवेदन. ऐसे करें अप्लाई

IAS Pre का सिलेबस

  • -प्रारंभिक परीक्षा पहला IAS का पहला स्टेज है जिसको पास करने के बाद ही आपको मेन्स एग्जाम में बैठने का मौका मिलेगा.
  •  IAS Pre एग्जाम में स्कोर किए मार्क्स, मेन एग्जाम में नहीं जोड़े जाते. बस आपको इसे पास करना होता है.
  • IAS Pre एग्जाम में दो पेपर होते हैं जिसमें पहला पेपर General Ability test (GAT) और दूसरा पेपर Civil Service Aptitude Test (CSAT) का होता है.

IAS Syllabus for Paper I

  • IAS प्रीलिम्स के पेपर I में अलग-अलग विषय शामिल हैं जो 200 अंकों का वेटेज रखते हैं.
  • सारे प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होते हैं.
  • कैंडीडेट को इस पेपर को सॉल्व करने के लिए 2 घंटे का समय लगता है.
  • पहले पेपर के मार्क्स से ही आपकी मेंस एग्जाम के लिए मेरिट लिस्ट बनती है.

यह भी पढ़ें: UPSSSC Recruitment 2019: इंटरमीडिएट पास के लिए आई बंपर भर्तियां, यहां करें अप्लाई

Paper - 1 में क्या पूछा जाता है

  • पेपर 1 में नेशनल और इंटरनेशनल इंपार्टेंस के करेंट अफेयर्स पूछे जाते हैं.
  • इंडियन हिस्ट्री (Indian History) और इंडियन नेशनल मूवमेंट (Indian National Movement) से काफी प्रश्न पूछे जाते हैं.
  • भारतीय राजनीति (Indian Polity) और शासन संविधान (Governance Constitution), राजनीतिक व्यवस्था (Political System), पंचायती राज (Panchayati Raj), पब्लिक पॉलिसी (Public Policy), and (आपके अधिकार)Rights Issues से जुड़े प्रश्न आते है.
  • आर्थिक एंव सामाजिक विकास (Economic and Social Development)‐Sustainable Development, गरीबी (Poverty), इंक्लूजन (Inclusion), जनसांख्यिकी (Demographics),
  • सामाजिक क्षेत्र की पहल और पर्यावरण पारिस्थितिकी से जुड़े मुद्दे Social Sector Initiatives and General issues on Environmental ecology
  • General Science से भी प्रश्न आते हैं.
  • भारतीय और विश्व भूगोल-भौतिक, सामाजिक, आर्थिक भूगोल भारत और विश्व (Indian and World Geography-Physical, Social, Economic Geography of India and the World)
  • जैव विविधता और जलवायु परिवर्तन - जिसमें विषय विशेषज्ञता और सामान्य विज्ञान (Biodiversity and Climate Change ‐ that do not require subject specialization and General Science)से जुड़े प्रश्न आते हैं.

यह भी पढ़ें: SSC Recruitment: CHSL 2019 का रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू, ऐसे करें अप्लाई

CSAT पेपर का सिलेबस

  • दूसरे पेपर के भी सारे प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप का होता है.
  • इस पेपर के लिए भी कुल 200 मार्क्स निर्धारित हैं.
  • पेपर सॉल्व करने के लिए आपको 2 घंटे का समय लगता है.
  • - इस पेपर के मार्क्स मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ता. ये केवल क्वालिफाइंग नेचर का होता है.
  • -इस पेपर में पास होने के लिए केवल 33 फीसदी मार्क्स चाहिए होते हैं.

Paper - 2 में क्या पूछा जाता है

  • कॉम्प्रिहेंसन, लॉजीकल रीजनिंग और विश्लेषणात्मक क्षमता (Logical reasoning and analytical ability)
  • निर्णय क्षमता और प्राब्लम सॉल्विंग (Decision-making and problem-solving)
  • सामान्य दिमागी क्षमता (General mental ability)
  • -सामान्य न्यूमेरिक से भी प्रश्न पूछे जाते हैं.
  • डेटा इंटरप्रिटेशन जिसमें ग्राफ, चार्ट, टेबल Data interpretation (charts, graphs, tables, data sufficiency से प्रश्न आते हैं.

Source : News Nation Bureau

ias pre exam syllabus ias Preperation UPSC Recruitment how to prepare for ias pre exam Union public service commission Ias Syllabus
Advertisment
Advertisment
Advertisment