/newsnation/media/post_attachments/images/2022/11/20/iit-kanpur-24.jpg)
IIT Kanpur Recruitment 2022( Photo Credit : @ani)
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (IIT Kanpur) ने ग्रेजुएट अपरेंटिस के रिक्त पदों पर आवेदन मांगे हैं. योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उन्हें आईआईटी कानपुर की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इन पदों के लिए कल यानि 21 नवंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है. इसके साथ उम्मीदवार सीधे लिंक iitk.ac.in पर जाकर इन पदों पर आवेदन कर सकता है. इसके साथ नीचे दी गई अधिकारिक अधिसूचना को यहां भी जांच सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 12 पदों को भरा जाएगां. आवेदन के लिए सीमित समय दिया गया है.
यह अप्रेंटिस शिप केवल 12 माह के लिए होगी। यह पद पूरी तरह से अस्थायी होंगे। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद भी स्थायी पद के लिए नियमित नहीं हो सकेगा उम्मीदवार। एनएटीएस द्वारा स्टाइपेंड में कोई भी बदलाव आईआईटी कानपुर के प्राधिकारी के अनुमोदन के बाद ही लागू होगा। प्रशिक्षण के वक्त किसी तरह का आवास संस्थान की ओर से नहीं दिया जाएगा।
अहम तिथियां
आवेदन आरंभ करने की तिथि- 21 नवंबर 2022
आवेदन करने की आखिरी तिथि- 04 दिसंबर 2022
योग्यता मानदंड
कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पुस्तकालय विज्ञान में ग्रेजुएट की डिग्री होना अनिवार्य है.
कितना होगा स्टाइपेंड
उम्मीदवारों के चयनित होने पर स्टाइपेंड के रूप में नौ हजार रुपये प्रति माह देने का प्रावधान है.
Source : News Nation Bureau