Advertisment

SBI PO Prelims Exam 2019 Admit Card: IBPS ने जारी किया एसबीआई पीओ का एडमिट कार्ड, direct link से करें download

SBI PO भर्ती 2019 के लिए 2000 रिक्त पदों के लिए अधिसूचना जारी की गई थी

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
SBI PO Prelims Exam 2019 Admit Card: IBPS ने जारी किया एसबीआई पीओ का एडमिट कार्ड, direct link से करें download

SBI PO Admit Card

Advertisment

SBI PO Prelims Exam 2019 Admit Card: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (The Institute of Banking Personal Selection-IBPS) ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के लिए होने वाली एसबीईआई पीओ प्रीलिम्स एग्जाम 2019 का एडमिट कार्ड (SBI PO Pre Exam 2019 admit card released) जारी कर दिए हैं. एसबीआई पीओ प्रीलिम्स एग्जाम (SBI PO Pre Exam Dates) 8, 9, 15 और 16 जून को आयोजित की जाएगी. एसबीआई पीओ प्रीलिम्स ऑनलाइन एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट https://ibpsonline.ibps.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: गुजरात बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here

एसबीआई पीओ प्रीलिम्स एग्जाम 2019 (SBI PO Prelims 2019) के दौरान अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पीओ के लिए ऑनलाइन प्रीलिमनरी परीक्षा 2019 मई के तीसरे सप्ताह से शुरू हो रही है.

SBI PO Recruitment 2019 के बार में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें- Click Here

बता दें कि इससे पहले SBI PO भर्ती 2019 के लिए 2000 रिक्त पदों के लिए अधिसूचना जारी की गई थी. ये ऑनलाइन प्रीलिमनरी एग्जाम 8, 9, 15 और जून को कंडक्ट कराई जाएगी. इसके बाद मुख्य परीक्षा 20 जुलाई को होगी.

Direct Link To Check SBI PO Pre Exam Admit Card- Click Here to download

जो अभ्यर्थी एसबीआई पीओ एग्जाम 2019 के एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं वे नीचे बताए गए स्टेप के आधार पर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

कैसे डाउनलोड करें SBI PO Exam 2019 एडमिट कार्ड (Step to download SBI PO Pre Exam 2019 Admit Card)

Step 1- जो अभ्यर्थी SBI PO Exam 2019 के एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट https://ibpsonline.ibps.in पर जाएं.
Step 2- इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिंक पर जाएं.
Step 3- इसके बाद आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए पेज पर लॉग इन करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और डेट ऑफ बर्थ (जन्मतिथि) दर्ज करना होगा.

बंगाल बोर्ड माध्यमिक (कक्षा 10) के परिणाम 21 को होंगे जारी, यहां से कर पाएंगे चेक- Click Here

Step 4- अब आपको समिट बटन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपका एडमिट कार्ड/हॉल टिकट स्क्रीन पर दिखाई देगा जिसे डाउनलो़ड कर सकते हैं.
Step 5- डाउनलोड करने के बाद आप एडमिट कार्ड की कॉफी का प्रिंट आउट ले लेना चाहिए.

HIGHLIGHTS

  • SBI PO Pre Exam 2019 Admit Card डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक
  • SBI PO Pre Exam 2019 में होने वाली भर्ती के बारे में जानकारी
  • एसबीआई पीओ प्रीलिम्स एग्जाम की डेट (SBI PO Pre Exam Dates)

Source : News Nation Bureau

sbi po hall ticket download sbi po admit card sbi po prelims admit card 2019 sbi sbi po official website sbi admit card date sbi.co.in admit card admit card 2019 sbi po prelims sbi admit card 2019 sbi.co.in sbi po hall ticket 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment