/newsnation/media/post_attachments/images/2018/09/15/jobs-65.jpg)
आईबीपीएस रीक्रूटमेंट (फाइल फोटो)
इंस्टीट्यूट आफ बैकिंग पर्सनल सेलेक्शन ने बंपर नौकरियों का ऐलान किया है। (IBPS) ने 7275 क्लर्क की पोस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आवेदन प्रक्रिया 18 सितंबर, 2018 से शुरू होगी. IBPS की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर आवेदन करने की 10 अक्टूबर, 2018 अंतिम तिथि है. इन पदों पर आवेदन के लिए कसीस भी विषय में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है.
प्रीलिम्स और मेन्स में सिलेक्शन के बाद ही इस पोस्ट के लिए सिलेक्शन होगा. प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 8, 9, 15 और 16 दिसंबर तक आयोजित होगा. दिसम्बर या जनवरी तक रिजल्ट आने की सम्भावना है. इस परीक्षा करने के बाद सफल उम्मीदवार मेंस परीक्षा देंगे. मेंस की परीक्षा अगले साल जनवरी में आयोजित की जाएगी. प्रोविजनल अलॉटमेंट प्रोसेस अप्रैल 2019 तक पूरा कर लिया जाएगा.
प्रीलिम्स और मेन्स में सिलेक्शन के बाद ही इस पोस्ट के लिए सिलेक्शन होगा. प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 8, 9, 15 और 16 दिसंबर तक आयोजित होगा. दिसम्बर या जनवरी तक रिजल्ट आने की सम्भावना है.
ऐसा होगा एग्जाम पैटर्न
Prelims- 100 नंबर की परीक्षा में 100 सवाल पूछे जाएंगे. Mains परीक्षा में 190 सवाल होंगे जो की 200 नंबर के होंगेइस पोस्ट के लिए आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 28 साल तय की गयी है.
अप्लाई करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान:
आवेदन शुरू होने की तिथि- 18 सितंबर 2018
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 10 अक्टूबर 2018
फीस भरने की अंतिम तिथि - 10 अक्टूबर 2018
आवेदन फीस:
जनरल/ओबीसी कैटेगरी के लिए- 600 रु
एसटी/एससी/पीडब्लूडी- 100 रु
आवेदन कैसे करें:
- IBPS की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जायें।
- वेबसाइट पर दिए विज्ञापन के निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
- ऑनलाइन आवेदन को भरने के बाद दोबारा चेक कर लें, जिससे गलत आवेदन भरने से बचा जा सकता है।
Source : News Nation Bureau