/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/04/job111-85.jpg)
HPPSC Conductor Recruitment 2023( Photo Credit : File)
हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरी करने वाले 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. यहां पर बस कंडक्टर के लिए बंपर भर्ती निकाली गई है. हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) राज्य के 12वीं पास युवाओं इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. भर्ती अभियान के तहत 360 कंडक्टरों की रिक्त पदों को भरा जाएगा. कंडक्टर की नौकरी अनुबंध (कांट्रेक्ट)के आधार पर दी जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार अगर नौकरी करना चाहते हैं तो वोआधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 मई है. आवेदन किसी और माध्यम से स्वीकार नहीं किया जाएगा. इसलिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उनको सलाह दी जाती है कि समय रहते वह ऑनलाइन फॉर्म भर लें.
योग्यता
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की शैक्षिणक योग्यता 12वीं पास होना अनिवार्य है. हिमाचल प्रदेश के किसी भी बोर्ड या संस्थान से 12वीं पास होना जरूरी है. इससे कम योग्यता वाले उम्मीदवारों आवेदन नहीं करें.
360 कंडक्टरों की भर्ती
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की भर्ती अभियान के जरिए परिवहन विभाग में 360 कंडक्टर की रिक्ति पदों को भरना है. लंबे समय से कंडक्टरों का पद खाली पड़ा हुआ था. उम्मीदवार 1 मई 2023 से पहले इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: नाथू ला दर्रे में भारी हिमस्खलन से 7 सैलानियों की मौत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसके साथ ही आरक्षित वर्गों के लिए आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट भी है. इसमें हिमाचल प्रदेश के वास्तविक अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार शामिल हों.
सैलरी
चयनित उम्मीदवारों की सैलरी 20, 000 से 64, 000 रुपये तक देने का प्रावधान है.उम्मीदवारों को पे बैंड लेवल -3 के तहत वेतन दिया जाएगा. इसमें 20,200 से 64,000 रुपये तक सैलरी मिल सकती है.