New Update
Advertisment
हिमाचल प्रदेश के नाहन (सिरमौर) में शिक्षा विभाग बैचवाइज भर्ती के जरिये आर्ट्स, मेडिकल और नॉन मेडिकल के 465 पद भरेगा। बताया जा रहा है कि प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक कला, नॉन मेडिकल व मेडिकल पदों की बैचवाइज भर्ती के लिए काउंसलिंग प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय नाहन में 12 सितंबर को सुबह 10 बजे से शुरू होगी। यह प्रशिक्षित अध्यापकों के लिए अच्छा मौका है। प्रदेश में प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक आर्ट्स के 292 पदों की भर्ती के लिए-
- अनारक्षित सामान्य वर्ग के 121 पदों के लिए 2000 बैच, सामान्य बीपीएल के 30 पदों के लिए 2001 बैच, स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार के आश्रितों के लिए 4 पदों के लिए 2006 बैच के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग ली जाएगी।
- इसके साथ ही अन्य पिछड़ा वर्ग के सामान्य वर्ग में 43 पदों के लिए 2003 बैच, बीपीएल के 11 पदों के लिए 2004 बैच व स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए आरक्षित एक पद के लिए अब तक के बैच के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है।
- अनुसूचित जाति वर्ग में सामान्य वर्ग के 54 पदों के लिए 2003 बैच, बीपीएल के 12 पदों के लिए 2004 बैच, स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए आरक्षित एक पद के लिए अब तक के बैच तक और अनुसूचित जनजाति वर्ग में सामान्य वर्ग के 11 पदों के लिए 2003 बैच, बीपीएल वर्ग के चार पदों के लिए 2006 बैच तक के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी।
शिक्षित स्नातक अध्यापक नॉन मेडिकल के 107 पदों की बैचवाइज भर्ती के लिए
- अनारक्षित सामान्य वर्ग के 46 पदों के लिए 1999 बैच, बीपीएल वर्ग के 10 पदों के लिए 2002 बैच और स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए आरक्षित एक पद के लिए 2006 बैच, अन्य पिछड़ा वर्ग में सामान्य वर्ग के 15 पदों के लिए 2002 बैच, बीपीएल के चार पदों के लिए 2004 बैच, स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए आरक्षित एक पद के लिए अब तक के बैच के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग ली जाएगी।
- अनुसूचित जाति वर्ग में सामान्य वर्ग के 20 पदों के लिए 2005 बैच, बीपीएल के चार पदों के लिए 2009 बैच व अनुसूचित जनजाति वर्ग में सामान्य वर्ग के पांच पदों के लिए 2007 बैच व बीपीएल वर्ग के एक पद के लिए अब तक के बैच के अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं।
प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक मेडिकल के 66 पदों की बैचवाइज भर्ती के लिए
- अनारक्षित सामान्य वर्ग के तीन पदों के लिए 2000 बैच, सामान्य भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए आरक्षित 42 पद के लिए 2010 बैच, अन्य पिछड़ा वर्ग में बीपीएल श्रेणी के एक पद के लिए 2012 बैच, भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए आरक्षित 9 पदों के लिए 2010 बैच, अनुसूचित जाति वर्ग में सामान्य श्रेणी के एक पद के लिए 2005 बैच व भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए आरक्षित पांच पदों के लिए 2015 बैच, अनुसूचित जनजाति वर्ग में सामान्य वर्ग के एक पद के लिए 2005 बैच व भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए आरक्षित 4 पदों के लिए अब तक के बैच के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है।
Source : News Nation Bureau
Sirmour News in Hindi
Sirmour Hindi Samachar
Latest Sirmour News in Hindi
Jobs for Unemployed Teachers
HP teacher recruitment
465 Jobs
Advertisment