गुजरात पब्लिक सर्विस कमीशन (जीपीएससी) ने ट्यूटर पदों के लिए रिक्तियां निकाली हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 17 जनवरी 2019 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 17 जनवरी 2019, अपराहन 1 बजे तक.
रिक्ति विवरण:
कुल पद- 134
पैथोलॉजी ट्यूटर क्लास-II (स्पेशल ड्राइव)- 49 पद
पैथोलॉजी ट्यूटर क्लास-II (जनरल ड्राइव)- 27 पद
एनाटोमी ट्यूटर क्लास-II (स्पेशल ड्राइव)- 24 पद
बायोकेमिस्ट्री ट्यूटर क्लास-II- 18 पद
फिजियोलॉजी ट्यूटर क्लास-II- 16 पद
फार्माकोलॉजी ट्यूटर क्लास-II- 42 पद
पे स्केल:
53,100- 1,67,800 रुपया ( 7वां वेतन आयोग लेवल-9)
पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता-
प्रासंगिक डिसिप्लिन में एमबीबीएस डिग्री.
आयु सीमा:
40 वर्ष
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in से 17 जनवरी 2019, अपराहन 1 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Source : News Nation Bureau