सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले लोगों के लिए बड़ा मौका है. भारतीय डाक विभाग ने सरकारी नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं. ब्रांच पोस्ट मास्टर से लेकर डाक सेवक तक के पदों के लिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. खास बात यह है कि 18 साल से ऊपर का कोई भी अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकता है. भारतीय डाक की ओर से आवेदन मांगे गए हैं उसके मुताबिक अभ्यर्थी की आयु 20 जुलाई 2021 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए.
कितना मिलेगा वेतन
ब्रांच पोस्ट मास्टर - 12,000 रुपये से लेकर 14,500 रुपये तक
डाक सेवक/असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर - 10,000 रुपये से लेकर 12,000 रुपये तक
यह भी पढ़ेंः जानें CTET और UPTET के नियमों में हुआ ये बड़ा बदलाव
कितने पदों पर निकली वेकेंसी
सामान्य - 1001
ओबीसी - 496
एससी - 487
ईडब्ल्यूएस - 192
एसटी - 120
पीडब्ल्यूडी - बी : 25
पीडब्ल्यूडी - सी : 23
पीडब्ल्यूडी - डीई : 06
पीडब्ल्यूडी - ए : 07
10वीं पास कर सकते हैं आवेदन
भारतीय डाक विभाग की ओर से जो आवेदन निकाले गए हैं उनमें 10वीं पास के लिए भी सरकारी नौकरी का मौका है. अगर आपने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास की है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. 10वीं में आपके पास गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी होना जरूरी है. डाक विभाग की ओर से वेस्ट बंगाल के सर्किल में 2357 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. ग्रामीण डाक सेवकों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 19 अगस्त निर्धारित की गई थी. अब इसे बढ़ाकर 22 अगस्त कर दिया गया है. ऐसे में अभ्यर्थियों के पास नौकरी का अभी भी मौका है.
यह भी पढ़ेंः Sarkari Naukari 2021: नौकरी की तलाश हुई खत्म, यूपी में 33000 पदों के लिए बंपर सरकारी नौकरियां
कैसे करें आवेदन
भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट https://appost.in/gdsonline/home.aspx पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
एलआईसी भर्ती के लिए प्रवेश पत्र जारी
वहीं हाल ही में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने सहायक अभियंता (AE) और सहायक प्रशासनिक अधिकारी (AAO) विशेषज्ञ पदों की भर्ती के आवेदन मांगे थे. अब इसकी प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
Source : News Nation Bureau