सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। बिहार सरकार इस क्षेत्र में बंपर नौकरियां लेकर आया है। बिहार के पंचायत राज विभाग ने टेक्निकल असिस्टेंट और अकाउंटेट कम आईटी असिस्टेंट पदों के लिए 4192 भर्तीयां निकाली है। इस नौकरी में रुचि रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। हालांकि नोटिफिकेशन में आवेदन की अंतिम तिथि के बारे में नहीं बताया गया है। इच्छुक उम्मीदवार विभाग की ऑफिशल वेबसाइट biharprd.bih.nic.in.पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
कुल पदों की संख्या- 4,192
टेक्निकल असिस्टेंट- 2096 पद
अकाउंटेंट कम आईटी असिस्टेंट- 2096 पद
पदों के नाम: टेक्निकल असिस्टेंट और अकाउंटेंट-कम-आईटी असिस्टेंट
आयु सीमा
पुरुष- 37 साल
महिला- 40 साल
पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग(पुरुष और महिला)- 40 वर्ष
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (पुरुष और महिला)- 42 वर्ष
सैलरी
- टेक्निकल असिस्टेंट: 27,000 रुपये प्रति माह
- अकाउंटेंट-कम-आईटी असिस्टेंट: 20,000 रुपये प्रति माह
ये भी पढ़ें: RRB Alp Admit Card: 31 अगस्त से होगी ग्रुप सी परीक्षा, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
आवेदन की प्रक्रिया और शैक्षिक योग्यता
1. टेक्निकल असिस्टेंट- उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त पोलिटेक्निक कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होनी चाहिए।
2. अकाउंटेंट कम आईटी असिस्टेंट-उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी. कॉम पास होना चाहिए।
3. आवेदक किसी एक जिले में ही आवेदन कर सकता है।
4. एम कॉम/सी ए करने वाले अभ्यर्थियों को 20 अंको का बोनस मिलेगा।
5. उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए।
6. उम्मीदवार किसी एक ही जिला में आवेदन कर सकते हैं।
7. उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
Source : News Nation Bureau