logo-image

बेरोजगारों के लिए खुशखबरी! मध्‍य प्रदेश सरकार ने MPPEB की 258 सीटों के लिए निकाली वैकेंसी

अगर आप सरकारी नौकरी के लिए ट्राई कर रहे हैं तो आपके लिए अच्‍छी खबर है. मध्‍य प्रदेश सरकार ने MPPEB (Madhya Pradesh Professional Examination Board) की 258 सीटों के लिए वैकेंसी निकाली है. MPPEB ने इन सीटों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है.

Updated on: 07 Jan 2021, 06:20 AM

नई दिल्ली:

अगर आप सरकारी नौकरी के लिए ट्राई कर रहे हैं तो आपके लिए अच्‍छी खबर है. मध्‍य प्रदेश सरकार ने MPPEB (Madhya Pradesh Professional Examination Board) की 258 सीटों के लिए वैकेंसी निकाली है. MPPEB ने इन सीटों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2021 है. इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा/इंटरव्‍यू से होगा. इच्‍छुक अभ्‍यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें : 2 वैक्सीन स्वीकृत होने बावजूद भी 69 प्रतिशत भारतीय डोज लेने में कर रहे संकोच

पद और रिक्‍तियां

ग्रुप 2 (सब ग्रुप 4) - 258 पद 
जॉब लोकेशन - भोपाल 

किन पदों पर कितनी वैकेंसी 

1. असिस्‍टेंट - 50

2. जूनियर असिस्‍टेंट - 100

3. स्‍टेनो टाइपिस्‍ट (हिंदी) - 06

4. स्‍टेनो टाइपिस्‍ट (इंगलिश) - 01

5. टाइपिस्‍ट हिंदी - 03

6. असिस्‍टेंट ऑडिटर - 28

7. असिस्‍टेंट ऑडिटर (कांट्रैक्‍ट) - 07

8. डेटा एंट्री ऑपरेटर - 33

9. डेटा एंट्री ऑपरेटर (कांट्रैक्‍ट) - 08

10. रिशेप्‍सनिस्‍ट - 08

11. कैटालॉरग - 02

12. असिस्‍टेंट लाइब्रेरियन - 03

13. इंस्‍पेक्‍टर - 02

14. ऑडिटर - 02

15. अनुवादक - 05

यह भी पढ़ें : प. बंगाल में चढ़ा सियासी पारा, राज्यपाल से मिलने पहुंची CM ममता बनर्जी

इस प्रकार होगी सैलरी
Rs. Rs. 5200–20200/- plus Grade Pay of Rs. 1900/2100/2400/- (Post 1-5,10-12), Rs. 25,300/- (Post6), Rs. 19500–62000/- (Post 8,9), Rs. 32800–103600/- (Post 13), Rs. 28700–91300/- (Post 14), Rs. 8000/- (Post  15)