logo-image

FSSAI Recruitment 2019: FSSAI में 275 पोस्ट पर अप्लाई करने की लास्ट डेट कल, ऐसे करें अप्लाई

FSSAI Recruitment 2019 के लिए Candidates नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से रजिस्टर कर सकते हैं.

Updated on: 13 Apr 2019, 10:26 AM

नई दिल्ली:

FSSAI Recruitment 2019: Food Safety and Standard Authority of India (FSSAI) ने 275 वैरियस पोस्ट के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आज है. इन पोस्ट्स में टैक्निकल ऑफिसर, असिस्टेंट, पर्सनल असिस्टेंट, सेंट्रल फूड सेफ्टी ऑफिस, असिस्टेंट डायरेक्टर जैसी पद हैं. इच्छुक उम्मीदवार FSSAI की ऑफिशियल वेबसाइट fssai.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: SBI Clerk Recruitment 2019: एसबीआई में 8,653 क्लर्क पोस्ट के लिए आई वैकेंसी, इस लिंक से करें अप्लाई

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के हिसाब से इस पोस्ट के लिए फ्रैशर और एक्सपीरिएंस्ड दोनो ही अप्लाई कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस 26 मार्च 2019 से शुरु होगा और 14 अप्रैल 2019 तक चलेगा. इसके पहले रजिस्ट्रेशन की डेट 15 मार्च थी जो कि बाद में 26 मार्च तक बढ़ा दी गई.

यहां से डाउनलोड करें ऑफिशियल नोटिफिकेशन (Click Here to download FSSAI official notification) - Click Here

यह भी पढ़ें: SBI PO Recruitment 2019: SBI में 2000 प्रोबेशनरी ऑफिसर्स पोस्ट पर वैकेंसी, यहां से करें अप्लाई

ऐसे भरें फार्म (How to apply)
Step 1: FSSAI की ऑफिशियल वेबसाइट fssai.gov.in पर विजिट करें.
Step 2: होम पेज पर careers के ऊपर जाकर क्लिक करें.
Step 3: Apply Online पर क्लिक करे.
Step 4: अपनी डिटेल्स भर कर रजिस्ट्रेशन कर लें
Step 5: ऑनलाइन पेमेंट कर दें.

हालाकि ये लिंक अभी तक सक्रिय नहीं है और यह केवल 26 मार्च, 2019 से कार्यात्मक होगात. FSSAI के कार्यालय मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और गुवाहाटी में हैं और उम्मीदवारों को कहीं भी रखा जा सकता है.