FSSAI Recruitment 2019: 275 पोस्ट के लिए आई वैकेंसी, ऐसे करें register

इच्छुक उम्मीदवार FSSAI की ऑफिशियल वेबसाइट fssai.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

इच्छुक उम्मीदवार FSSAI की ऑफिशियल वेबसाइट fssai.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
FSSAI Recruitment 2019: 275 पोस्ट के लिए आई वैकेंसी, ऐसे करें register

FSSAI RECRUITMENT 2019

FSSAI Recruitment 2019: Food Safety and Standard Authority of India (FSSAI) ने 275 वैरियस पोस्ट के लिए आवेदन मंगाए हैं. जिनमें टैक्निकल ऑफिसर, असिस्टेंट, पर्सनल असिस्टेंट, सेंट्रल फूड सेफ्टी ऑफिस, असिस्टेंट डायरेक्टर जैसी पद हैं. इच्छुक उम्मीदवार FSSAI की ऑफिशियल वेबसाइट fssai.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के हिसाब से इस पोस्ट के लिए फ्रैशर और एक्सपीरिएंस्ड दोनो ही अप्लाई कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस 26 मार्च 2019 से शुरु होगा और 14 अप्रैल 2019 तक चलेगा. इसके पहले रजिस्ट्रेशन की डेट 15 मार्च थी जो कि बाद में 26 मार्च तक बढ़ा दी गई.

Advertisment

यहां से डाउनलोड करें ऑफिशियल नोटिफिकेशन - Click Here

वैकेंसी डिटेल (Vaccancy Details)

ऐसे भरें फार्म
Step 1: FSSAI की ऑफिशियल वेबसाइट fssai.gov.in पर विजिट करें.
Step 2: होम पेज पर careers के ऊपर जाकर क्लिक करें.
Step 3: Apply Online पर क्लिक करे.
Step 4: अपनी डिटेल्स भर कर रजिस्ट्रेशन कर लें
Step 5: ऑनलाइन पेमेंट कर दें.

हालाकि ये लिंक अभी तक सक्रिय नहीं है और यह केवल 26 मार्च, 2019 से कार्यात्मक होगात. FSSAI के कार्यालय मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और गुवाहाटी में हैं और उम्मीदवारों को कहीं भी रखा जा सकता है.

FSSAI Recruitment 2019 Fssai Recruitment Fssai Registration 275 Fssai Registration Link Fassai 2019 Jobs Food Safety And Standard Authority Of India Various Post Recruitment
      
Advertisment