खुशखबरी! मंदी के दौर में Flipkart का तोहफा, देगी लोगों को 50,000 नौकरियां

ई-कॉमर्स की प्रमुख कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने मंगलवार को कहा कि त्योहारी मौसम और बिग बिलियन डे सेल्स से पहले उसने अपनी सप्लाई चेन, लॉजिस्टिक्स अंगों और कस्टमर सपोर्ट विभाग में लगभग 50,000 नई नौकरियां और निकाली हैं.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
खुशखबरी! मंदी के दौर में Flipkart का तोहफा, देगी लोगों को 50,000 नौकरियां

Flipkart ने निकाली 50 हजार नौकरियां

ई-कॉमर्स की प्रमुख कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने मंगलवार को कहा कि त्योहारी मौसम और बिग बिलियन डे सेल्स (Big Billion Day Sales) से पहले उसने अपनी सप्लाई चेन, लॉजिस्टिक्स अंगों और कस्टमर सपोर्ट विभाग में लगभग 50,000 नई नौकरियां और निकाली हैं. फ्लिपकार्ट ने अपने वार्षिक त्यौहारी सीजन सेल्स में कहा कि उसे उम्मीद है कि सेलर नेटवर्क के माध्यम से इनडायरेक्ट जॉब्स की संख्या 30 प्रतिशत बढ़ सकती है, जो पिछले साल बढ़कर 6.5 लाख तक पहुंच गई थी. वार्षिक छह-दिवसीय कार्यक्रम 29 सितंबर को शुरू हो रहा है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर पुलिस में 8500 पदों पर भर्ती के लिए बोर्ड गठित, भर्ती प्रक्रिया 23 सितंबर से

फ्लिपकार्ट समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा, "बिग बिलियन डेज की परिकल्पना बहुप्रतीक्षित ्रफेस्टिव सीजन से पहले हमारे उपभोक्ताओं को ग्रेट सिलेक्शन और अनुकूल शॉपिंग एक्सपीरिएंस देना है."

डायरेक्टली इम्प्लॉयड कर्मी फ्लिपकार्ट विशमास्टर्स से लेकर वेयरहाउसेस, मदर हब्स और डिलीवसी हब्स में कर्मियों के रूप में पूरी सप्लाई चेन में फैले हैं.

और पढ़ें: LIC में बंपर भर्ती, असिस्‍टेंट और क्‍लर्क के 8000 से ज्‍यादा पदों के लिए करें आवेदन

फ्लिपकार्ट ने कहा कि उन्हें नाजुक वस्तुओं को पकड़ने, पीओएस मशीनों, स्कैनरों, विभिन्न मोबाइल एप्स और ईआरपीज (एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग) समेत सप्लाई चेन के विभिन्न पहलुओं में प्रशिक्षित किया गया है.

FlipKart Festive season sale Flipkart jobs JOB News Jobs E-commerce
      
Advertisment