logo-image

दसवीं और बारहवीं पास युवाओं को लाखों रुपये का पैकेज, 81 हजार रुपये की मासिक सैलरी 

कर्मचारी राज्य बीमा निगम, हरियाणा (ESIC Recruitment 2022) ने योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं. 15 जनवरी 2022 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है.

Updated on: 14 Jan 2022, 07:28 AM

highlights

  • आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2022 है
  • भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 185 पद भरे जाएंगे
  • स्टेनोग्राफर, एमटीएस और क्लर्क डिवीजन पदों पर भर्ती

नई दिल्ली:

कोरोना काल में सबसे बड़ा संकट नौकरी पेशा वालों को झेलना पड़ा है. खासकर निजी सेक्टर में काम कर रहे युवाओं को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा है. ऐसे में हर युवा की आकांक्षा होती है कि उसे एक सुरक्षित और बेहतर आमदनी वाली जॉब मिले. हम आपको ऐसी ही रिक्तियों के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें सिर्फ दसवीं, बारहवीं और ग्रेजुएशन की डिग्री ही मांगी गई है. वहीं वेतनमान काफी बेहतर है. ये रिक्तियां कर्मचारी राज्य बीमा निगम, हरियाणा (ESIC Recruitment 2022) में हैं. यहां पर स्टेनोग्राफर, एमटीएस और क्लर्क डिवीजन पदों पर भर्ती (ESIC Recruitment 2022) के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए गए हैं.

ज्यादा जानकारी के लिए आप अधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in पर जाएं. इसकी मदद से आप 15 जनवरी 2022 से ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2022 है. भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 185 पद भरे जाएंगे. आइए जानते हैं कि इन पदों पर शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा क्या रखी गई है.

ESIC Recruitment 2022: पदों का विस्तृत ब्योरा 

कुल 185 पदों पर भर्ती निकाली गई. इसमें अपर डिविजन क्लर्क के 196, स्टेनोग्राफर के 13 और मल्टी टास्किंग स्टाफ के 76 पदों को शामिल किया गया है.

ESIC Recruitment 2022:क्या होगी शैक्षिक योग्यता

अलग-अलग पदों के लिए 10वीं, 12वीं पास से लेकर स्नातक तक की डिग्री मांगी गई है. पूरी जानकारी के लिए जारी अधिसूचना में को देखा जा सकता है.

ESIC Recruitment 2022: क्या होगी आयु सीमा

पदों के लिए 18 से 27 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे. वहीं मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए 18 से 25 वर्ष आयु सीमा तय की गई है. 

ESIC Recruitment 2022: क्या होगा वेतनमान 

पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 25500 से लेकर 81000 रुपये तक का मासिक वेतन दिया जाएगा. मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों के लिए यह 18000 से लेकर 56900 रु है.