DSSSB भर्ती में जूनियर इंजीनियर पदों पर मांगे आवेदन, जानिए वेतनमान 

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 9 फरवरी है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
vaccancy

dsssb recruitment 2022( Photo Credit : file photo)

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)/ सेक्शन ऑफिसर (इलेक्ट्रिकल) और जूनियर इंजीनियर (सिविल)/ सेक्शन ऑफिसर (सिविल) पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. उम्मीदवार डीएसएसएसबी की अधिकारिक वेबसाइट  dsssb.delhi.gov.in पर आवेदन कर सकेंगे. आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी, 2022  से प्रारंभ होगी. आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 फरवरी, 2022 है. योग्य उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. महिला उम्मीदवार और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी से जुड़े उम्मीदवार और भूतपूर्व सैनिक श्रेणी को छूट दी गई है.

Advertisment

DSSSB Recruitment की अहम तिथियां

आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 10 जनवरी, 2022
आवेदन की अंतिम तिथि: 09 फरवरी, 2022 (रात 11.59 बजे तक)

DSSSB Recruitment 2022 : रिक्तियों का विवरण

जूनियर इंजीनियर और सेक्शन ऑफिसर (इलेक्ट्रिकल): 116 पद
जूनियर इंजीनियर और सेक्शन ऑफिसर (CIVIL): 575 पद
 
DSSSB भर्ती का वेतनमान

9,300 से 34,800 + ग्रेड पे 4,800/- ग्रुप 'सी' और ग्रुप 'बी'

DSSSB Recruitment 2022: श्रेणीवार पदों का विवरण

जूनियर इंजीनियर और सेक्शन ऑफिसर (इलेक्ट्रिकल): 116 पद 
अनारक्षित -40
ईएसडब्ल्यू -21
ओबीसी -34
एससी -14
एसटी -07
 
जूनियर इंजीनियर और सेक्शन ऑफिसर (CIVIL): 575 पद 

अनारक्षित - 270
ईएसडब्ल्यू - 77
ओबीसी -116
एससी - 85
एसटी - 27

DSSSB Recruitment के लिए ऐसे करें आवेदन 

ऑनलाइन आवेदन जमा करने से पहले, उम्मीदवार को यह सुनिश्चित करना होगा कि वह डीएसएसएसबी के पोर्टल यानी dsssbonline.nic.in पर पंजीकृत है. पंजीकरण के निर्देश बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. DSSSB की साइट पंजीकरण एक बार ही करना है. जब भी कोई उम्मीदवार डीएसएसएसबी द्वारा अधिसूचित पदों की परीक्षाओं के लिए आवेदन कर रहा हो तो पंजीकरण कर बनाई गई यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग लॉग इन करने के लिए करना होगा. DSSSB द्वारा आयोजित प्रत्येक परीक्षा के लिए अलग से यानी दोबारा पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होती है.

 

HIGHLIGHTS

  • आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी, 2022  से प्रारंभ होगी
  • उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा
  • पीडब्ल्यूडी से जुड़े उम्मीदवार और भूतपूर्व सैनिक श्रेणी को छूट दी गई
sarkari naukri जूनियर इंजीनियर DSSSB junior engineer posts dsssb recruitment 2022
      
Advertisment