logo-image

RPSC RAS Mains 2020 एग्जाम के लिए डिटेल्ड कम स्क्रूटिनी फॉर्म जारी, यहां जानें सभी डीटेल्स

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर RPSC RAS Mains 2020 परीक्षाओं के लिए डिटेल्ड कम स्क्रूटिनी फॉर्म (Scrutiny Application Form) जारी कर दिए हैं.

Updated on: 25 Aug 2020, 05:54 PM

नई दिल्ली:

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर RPSC RAS Mains 2020 परीक्षाओं के लिए डिटेल्ड कम स्क्रूटिनी फॉर्म (Scrutiny Application Form) जारी कर दिए हैं. मेन्स परीक्षा में पास हो चुके सभी कैंडिडेट्स RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर स्क्रूटिनी फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. वेबसाइट पर फॉर्म से संबंधित सभी जानकारियां दी गई हैं ताकि किसी भी कैंडिडेट को फॉर्म भरने में दिक्कतें न हों.

RPSC ने कैंडिडेट्स के लिए एक नोटिस भी जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि राजस्थान स्टेट सबऑर्डिनेट सर्विसेस कंबाइंड कांपटीटिव मेन्स एग्जाम 2018 पास कर चुके सभी कैंडिडेट स्क्रूटिनी फॉर्म भर सकते हैं. बताते चलें कि बीते 9 जुलाई, 2020 को इन परीक्षाओं के नतीजे घोषित हुए थे.

ये भी पढ़ें- Sarkari Naukri: WBPSC ने इन पदों पर निकाली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

ऐसे भरें फॉर्म-
डिटेल्ड कम स्क्रूटिनी फॉर्म फॉर्म भरने के लिए आपको सबसे पहले राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं. वेबसाइट के होमपेज पर आपको न्यूज सेक्शन नाम का एक कॉलम दिखाई देगा, जिस आपको पर क्लिक करना है. यहां क्लिक करने के बाद आपको डिटेल्ड कम स्क्रूटिनी फॉर्म फॉर आरपीएससी कंबाइंड कांपिटीटिव एग्जाम्स से संबंधित एक प्रेस नोट का लिंक दिया है जहां आपको क्लिक करना होगा. यहां क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर आरपीएससी द्वारा जारी किया गया डिटेल्ड कम स्क्रूटिनी फॉर्म आ जाएगा. बता दें कि इस फॉर्म को पूरा भरना जरूरी है और इस बात का खास ध्यान रखें कि इसे भरते समय किसी तरह की कोई गलती न हो. ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद आप इसकी एक हार्ड कॉपी निकालकर अपने पास रख लें क्योंकि भविष्य में आपको इसकी जरूरत पड़ सकती है.

ये भी पढ़ें- Sarkari Naukri: BHEL में काम करने का सुनहरा मौका, 65 हजार होगी सैलरी

RPSC द्वारा जारी किया गया डिटेल्ड कम स्क्रूटिनी फॉर्म 24 अगस्त से भरे जा रहे हैं. इसे भरने की आखिरी तारीख 7 सितंबर, 2020 है. बताते चलें कि इस साल सिर्फ ऑनलाइन फॉर्म ही लिए जा रहे हैं. इसके साथ ही कमीशन ने साफ शब्दों में कहा कि फॉर्म भरने की आखिरी तारीख यानि 7 सितंबर के बाद इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा.