logo-image

DU Assistant Professor पोस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन करने की बढ़ी अंतिम तारीख, Direct Link से करें Apply

भर्ती के लिए कैंडिडेट दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

Updated on: 25 Jul 2019, 08:57 AM

highlights

  • Delhi University में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर है वैकेंसी.
  • 27 जुलाई तक अब कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन.
  • डायरेक्ट लिंक से असिस्टेंट प्रोफेसर के 263 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन.

नई दिल्ली:

Delhi University recruitment 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने असिस्टेंट प्रोफेसर (Delhi University Assistant Professor) के 263 पदों के लिए वैकेंसी निकली है. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के जरिए आवेदन मंगाए हैं. नोटिफिकेशन की डिटेल वेबसाइट du.ac.in पर जारी की जा चुकी है. भर्ती के लिए कैंडिडेट दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही लिए जाएंगे.

दिल्ली यूनिवर्सिटी असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ाकर 27 जुलाई कर दी गई है. इसके पहले 23 जुलाई 2019 अंतिम तारीख थी.

यह भी पढ़ें: SBI Clerk Pre Results 2019 Declared: एसबीआई क्लर्क का रिजल्ट जारी, direct link से करें चेक

दिल्ली यूनिवर्सिटी असिस्टेंट प्रोफेसर एलिजिबिलिटी (DU Assistant Professor Eligibility)
असिस्टेंट प्रोफेसर के अप्लाई करने वाले कैंडीडेट्स के मास्टर्स में 55% नंबर हो. कैंडीडेट्स ने NET क्लीयर किया हो. जिस यूनिवर्सिटी से PhD की डिग्री ली हो, वह यूनिवर्सिटी world University ranking में टॉप 500 में शुमार हो.
आवेदन के लिए जरूरी योग्यताए और उम्र सीमा क्या है, इसकी जानकारी नेटिफिकेशन में है.

यह भी पढ़ें: RRB JE Recruitment Revised: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने जेई की बहाली में किया ये बदलाव, पढ़ें पूरी डिटेल

सेलेक्शन प्रोसेस (DU Assistant Professor Selection Process)
आवेदकों के डैशबोर्ड पर शॉर्ट-लिस्टिंग की स्थिति उपलब्ध कराई जाएगी. इसी के साथ इंटरव्यू शेड्यूल भी वेबसाइट www.du.ac.in पर पब्लिश किया जाएगा.
ऐसे करें अप्लाई (How to apply for DU Assistant Professor)
Step 1- डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट www.du.ac.in पर विजिट करें.
Step 2- Advertisement for the post of Assistant Professor (Advt. No. Estab.IV/278/2019) Establishment-IV (Last date extended upto 27.07.2019) के लिंक पर क्लिक करें.
Step 3-'Online Application' पर क्लिक करें.
Step 4- मांगी गई डिटेल भर कर Submit के बटन पर क्लिक करें.
Step 5- Application Fee का पेमेंट करें.
Step 6- Final Print out ले लें.

Click Here to Download DU Assistant Professor Notification

Direct Link to Register for DU Assistant Professor