प्रियंका चोपड़ा की 'हेड्स ऑफ स्टेट' के लिए कड़ी तैयारी, दिखाया एक्शन के पीछे का सच
सावन का पावन महीना! फिर भी शादियों पर क्यों है रोक? जानें इसकी धार्मिक वजह?
करण जौहर ने किया खुलासा, आखिर कैसे उर्फी और निकिता ने जीता शो?
मध्य प्रदेश में 'नर्सिंग' के घोटालेबाजों को बचा रही सरकार : उमंग सिंघार
केंद्र सरकार ने शुरू की हज 2026 की तैयारियां, किरेन रिजिजू बोले- समय पर करें आवेदन
राकेश झुनझुनवाला ने अपनी इस रणनीति से शेयर बाजार में कमाया करोड़ों का मुनाफा
बीजेपी नेता का आरोप, 'तमिलनाडु में कानून व्यवस्था ध्वस्त, कई मामलों को किया जा रहा रफा-दफा'
YRKKH: अरमान को सुसाइड करने की धमकी देगा ये शख्स, अभीरा लेगी ये फैसला
महिला सशक्तिकरण का आदर्श बना गुजरात का कोऑपरेटिव मॉडल, दुग्ध समितियों की वार्षिक आय में हुई भारी वृद्धि

बिहार CSBC पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड

केंद्रीय कांस्टेबल चयन बोर्ड बिहार ने निषेध कास्टेबल भर्ती की परीक्षा16 अक्टूबर को होने वाली है. परीक्षा का आयोजन राज्य के विभिन्न केंद्रों पर होने वाली है.

केंद्रीय कांस्टेबल चयन बोर्ड बिहार ने निषेध कास्टेबल भर्ती की परीक्षा16 अक्टूबर को होने वाली है. परीक्षा का आयोजन राज्य के विभिन्न केंद्रों पर होने वाली है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
apply

Csbc bihar police constable admit card 2022( Photo Credit : ani )

केंद्रीय कांस्टेबल चयन बोर्ड बिहार ने निषेध कांस्टेबल (bihar police prohibition constable) की भर्ती के लिए प्रवेश पत्र जारी किए हैं. यह प्रवेश पत्र आनलाइन मोड पर जारी किए गए है. प्रवेश पत्र को आनलाइन पोर्टल से डाउनलोड किया जा सकता है. जिन कैंडिडेट ने इस परीक्षा को लेकर आवेदन किया है, वे वेबसाइट के माध्यम से अपना आवेदन केंद्रीय कांस्टेबल चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए जांच सकते हैं और इसके साथ इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं. केंद्रीय कांस्टेबल चयन बोर्ड बिहार की ओर निषेध कास्टेबल भर्ती की परीक्षा 16 अक्टूबर को होने वाली है. परीक्षा का आयोजन राज्य के विभिन्न केंद्रों पर होने वाली है. यह एक ही पाली में होगा. सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा.

Advertisment

प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को आयोग की अधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाना होगा. यहां पर आवेदन क्रमांक और जन्मतिथि को भरना होगा. लाॅगिन करने के बाद आवेदक को आवेदन पत्र प्राप्त होगा. 

इतने पदों पर होनी है भर्ती

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 76 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन होगा. किसी भी नए अपडेट या जानकारी को लेकर उम्मीदवार को अधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी होगी. 

इन बातों का रखें ख्याल

प्रवेश पत्र का खास ख्याल रखें. यह परीक्षा प्रवेश पाने के लिए सबसे अहम दस्तावेज है. प्रवेश पत्र पर उम्मीदवारों के नाम, रोल, नंबर, परीक्षा केंद्र, परीक्षा का समय आदि अहम दिशा-निर्देश दिए गए हैं. उम्मीदवार को इसका पालन करना होगा. 

Source : News Nation Bureau

bihar police prohibition constable admit card bihar police constable admit card 2022 bihar police constable admit card
      
Advertisment