JOBS: CISF मेें बने हेड कांस्टेबल, जल्द करें आवेदन

कैंडीडेट्स को लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, हाईट बार टेस्ट और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट से गुजरना होगा.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
JOBS: CISF मेें बने हेड कांस्टेबल, जल्द करें आवेदन

CISF में बनें हेड कांस्टेबल

CISF ने हेड कांस्टेबल (मेल/फीमेल) के कुल 429 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए हैं. फार्म भरने की अंतिम तारीख 20 फरवरी, 2019 है. इच्छुक कैंडीडेट CISF की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. कैंडीडेट्स को लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, हाईट बार टेस्ट और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट से गुजरना होगा.

Advertisment

शैक्षणिक योग्यता
कैंडीडेट्स को भारत की किसी भी बोर्ड से 10+2 पास होना चाहिए.

शारीरिक योग्यता 

मेल कैंडीडेट्स में Gen/OBC/SC की हाइट 165 CMS जबकि ST कैंडीडेट्स की हाइट 162.5 CMS होनी चाहिए. फीमेल कैंडीडेट्स के लिए हाइट 155 CMS है. Gen/OBC/SC के लिए चेस्ट 77-82 CMS और ST कैंडीडेट्स के लिए 76-81 CMS है.

यह भी पढ़ें: सरकारी बैंक में निकली हैं सैकड़ों मैनेजर की नौकरियां, जल्द करें अप्लाई, 2 मार्च है अंतिम तारीख

उम्र सीमा

20.09.19 को कैंडीडेट्स की उम्र 18 - 25 वर्ष की तक होनी चाहिए.

सैलरी
CISF में सैलरी 5,200 से 20,200 प्रतिमाह है.
General/ OBC के लिए एग्जाम फीस 100 रुपये और SC/ ST और महिला उम्मीदवारों के लिए फ्री है.

यह भी पढ़ें: IGNOU: B.Ed Entrance Result 2019 का रिजल्ट हुआ अनाउंस, ऐसे चेक करें रिजल्ट

पेमेंट
एग्जाम फीस को आप ऑनलाइन नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से भर सकते हैं.

कैसे करें अप्लाई
कैंडी़डेट्स CISF की ऑफिशियल वेबसाइट www.cisf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं या
नीचे दिए गये डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें

CISF DIRECT LINK : CLICK HERE

Source : News Nation Bureau

Job Alert government jobs cisf vacancy latest job Jobs कंगना रनाउत को CISF कर्मी ने मारा थप्पड़
      
Advertisment