logo-image

छत्तीसगढ़ वन विभाग ने 291 पदों पर रिक्तियां निकालीं, 31 दिसंबर तक करें अप्लाई

Chhattisgarh Forest dept recruitment 2021: छत्तीसगढ़ वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने वन रक्षक के पद पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. इसकी अधिक जानकारी वेबसाइट cgforest.com पर मिलेगी.

Updated on: 14 Dec 2021, 07:36 AM

highlights

  • सबसे पहले 100 अंकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी
  • परिणाम के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी
  • लिखित परीक्षा सौ अंकों की होनी है

नई दिल्ली:

छत्तीसगढ़ वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने 291 पदों पर वन रक्षक की भर्तियां निकाली हैं. उम्मीदवार इससे संबंधित जानकारी आधिकारिक वेबसाइट cgforest.com पर जाकर देख सकते हैं. उम्मीदवारों के लिए 31 दिसंबर, 2021 तक रात 11.59  बजे तक आवेदन करने की समय सीमा तय की गई. वन रक्षक भर्ती 2021-22 के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा एक जनवरी, 2022 तक 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. उम्मीदवारों से कहा गया है कि वह आवेदन पत्र को भरने से पहले एक बार वन रक्षक भर्ती 2021-22 की अधिसूचना को बेहतर तरह से पढ़ लें.

क्या होगी चयन प्रक्रिया?

शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और लिखित परीक्षा के जरिए यह चयन प्रक्रिया होगी.   सबसे पहले 100 अंकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी, इसके परिणाम के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी. जिन अभ्यर्थियों का मेरिट सूची में नाम होगा, उन्हें लिखित परीक्षा में बैठने का अवसर प्राप्त होगा. लिखित परीक्षा सौ अंकों की होनी है.

ये है आवेदन शुल्क 

250 रुपये अनुसूचित जाति (एससी),अनुसूचित जनजाति (एससी) व अन्य पिछड़ा वर्ग नॉन क्रीमी लेयर (ओबीसी) के लिए, वहीं अन्य सभी श्रेणियों के लिए 350 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है. उम्मीदवार ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग से आवेदन शुल्क जमा कर सकेंगे. 

ऐसे करें पंजीकरण  

1. सबसे पहले cgforest.com की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 
2. होमपेज पर भर्ती सेक्शन पर क्लिक करें. 
3. यहां पर छत्तीसगढ़ वन विभाग भर्ती 2021 के लिए वनरक्षक के पद पर सीधी भर्ती की अधिसूचना पर क्लिक करें.
4. यहां पर एक नया पेज खुल जाएगा,ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
5. ऑनलाइन आवेदन पत्र पर क्लिक करें.
6. अब आवेदन को लेकर पंजीकरण के पेज पर जाएं.
7. इसमें नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, पासवर्ड, सुरक्षा कोड को डालकर आवेदन करें.
8. यहां पर आपका आवेदन पत्र का फॉर्म सामने आएगा. उसे डाउनलोड करने के साथ प्रिंट आउट निकाल लें.