CA Result 2019: आज जारी हो सकता है सीए का रिजल्ट, ऐसे चेक करें अपना परिणाम

इंस्टीटयूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) आज यानि कि सोमवार को सीए फाउंडेशन और सीए इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर सकता है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
CA Result 2019: आज जारी हो सकता है सीए का रिजल्ट, ऐसे चेक करें अपना परिणाम

CAA result 2019( Photo Credit : (Photo Credit: Screen Grab of caresults.icai.org))

इंस्टीटयूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) आज यानि कि सोमवार को सीए फाउंडेशन और सीए इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर सकता है. छात्र अपना परिणाम ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट Icai.nic.in, Caresults.icai.org, या Icaiexam.icai.org पर देख सकते हैं. हाल ही में आईसीएआई ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया था कि सीए फाउंडेशन और सीए इंटर का रिजल्ट आज यानी 3 फरवरी को या 4 फरवरी 2020 को जारी किया जाएगा.

Advertisment

ये भी पढ़ें: UPPSC : तीन साल पहले हुए RO/ARO का प्री एग्जाम रद्द, अब इस तारीख को होगी परीक्षा

SMS पर ऐसें पाएं रिजल्ट

- CAFND (स्पेस ) छह अंकों का रजिस्ट्रेशन नंबर लिखकर 57575 पर एसएमएस करना होगा जैसे CAFND 000171 लिखकर SMS करें.

- अगर ओल्ड कोर्स का रिजल्ट एसएमएस से प्राप्त करना है तो CAIPCOLD (स्पेस) 6 अंकों का आईपीसीसी रोल नंबर लिखकर 57575 पर एसएमएस करना होगा.

जैसे- CAIPCOLD 000128.

- अगर नए कोर्स का रिजल्ट देखना है तो CAIPCNEW (स्पेस) 6 अंकों का आईपीसीसी रोल नंबर लिखकर 57575 पर एसएमएस करना होगा.

जैसे- CAIPCNEW 000128.

और पढ़ें: UP लोक सेवा आयोग में निकालने वाला है बंपर भर्तियां, रहें तैयार

ईमेल पर ऐसे पाएं रिजल्ट

  •  सबसे पहले icaiexam.icai.org पर जाएं.
  • पंजीकरण नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें.
  • अब परीक्षा पृष्ठ पर, परिणाम विकल्प पर क्लिक करें.
  • अब इसके बाद रिजल्ट जैसे ही घोषित किए जाएंगे, आपके पास मेल आ जाएगा.

Source : News Nation Bureau

CA Result ICAI Result ca CA result 2019 ICAI CA Foundation CA IPCC Result 2019 ICAI CA Foundation Result CA inter result
      
Advertisment