logo-image

BRO Recruitment 2023: दसवीं पास उम्मीदवारों से मांगे आवेदन, ऑनलाइन करें अप्लाई

BRO Recruitment 2023: बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन यानी बीआरओ ने कई पदों रिक्तियां निकाली हैं. दसवीं पास या इसके समकक्ष उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Updated on: 07 Feb 2023, 09:47 PM

नई दिल्ली:

BRO Recruitment 2023: बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन यानी बीआरओ ने कई पदों पर रिक्तियां निकाली हैं. दसवीं पास या इसके समकक्ष उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस समय बीआरओ में 567 पदों पर भर्तियां होंगी. इसमें  रेडियो मकैनिक, ऑपरेटर कम्युनिकेशन, ड्राइवर, ड्रिलर समेत विभिन्न पद शामिल हैं. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. इसके लिए बीआरओ की अधिकारिक वेबसाइट bro.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.  आवेदन प्रक्रिया 13 फरवरी तक जारी है. 

इस तरह से करें आवेदन 

इन पदों के लिए दसवीं पास होना अनिवार्य है. इसके साथ कुछ सर्टिफिकेट कोर्स योग्यता के आधार पर मांगे गए हैं. इसकी जानकारी आप अधिसूचना से प्राप्त  कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: Delhi: बंपर सरकारी नौकरी, उम्र सीमा के साथ जानें-कैसे करें अप्लाई

आयु सीमा

आवेदन करने वाले कैडिडेट की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए. वहीं अधिकतमत आयु 25 वर्ष तक होनी जरूरी है. हालांकि कुछ पदों पर आयुसीमा  27 वर्ष तय की गई है. इसके साथ कुछ वर्ग के लिए आयुसीमा में छूट दी गई है.

ये भी पढ़ें: UPSSSC : इस साल 14 हजार से ज्यादा पदों पर होंगी भर्तियां, जानें कब जारी होंगे लंबित नौकरी के रिजल्ट

आवेदन शुल्क

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मात्र 50 रुपये शुल्क देना होगा. इसके साथ एससी, एसटी के साथ पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए छूट है. शुल्क में डिस्काउंट दिया ​जाएगा. इसके साथ भर्ती की अधिसूचना देखने के लिए यहां पर क्लिक करें.