BRO Recruitment 2022: MTS समेत विभिन्न पदों पर मांगे आवेदन, 11 नवंबर आवेदन की अंतिम तारीख 

इसके साथ कैंडिडेट इस लिंक https://www.bro.gov.in/पर जाकर भी क्लिक कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 327 पदों पर भर्तियां होंगी.  

author-image
Mohit Saxena
New Update
BRO2

BRO Recruitment 2022( Photo Credit : social media)

BRO Recruitment 2022: सीमा सड़क संगठन(BRO) में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. यहां पर एमटीएस MTS समेत विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे अधिकारिक वेबसाइट पर  bro.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों  (BRO Recruitment 2022) पर आवेदन की आखिरी तिथि 11 नवंबर है. इसके साथ कैंडिडेट इस लिंक https://www.bro.gov.in/पर जाकर भी क्लिक कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 327 पदों पर भर्तियां होंगी.  

Advertisment

आवेदन करने की तिथि

आवेदन करने की आखिरी तिथि- 11 नवंबर 2022 है. 

खाली पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या- 327

ड्राफ्ट्समैन के 16 रिक्त पद, ऑपरेटर (संचार) में 46 पद, इलेक्ट्रीशियन में 43, मल्टी स्किल्ड वर्कर (ब्लैक स्मिथ)में 27, मल्टी स्किल्ड वर्कर (कुक) के लिए 133 पद निकाले गए हैं. वहीं पर्यवेक्षक (प्रशासन) के साथ 7 पद, सुपरवाइजर स्टोर के लिए 13 पद, सुपरवाइजर सिफर के 9 पद हैं. वहीं हिंदी टाइपिस्ट के 10 पद, वेल्डर के 24 पद निकाले गए हैं. 

योग्यता मानदंड

उम्मीदवारों के पास आधिकारिक अधिसूचना में दी गई योग्यता होना अनिवार्य है. 

पद से जुड़ी अन्य जानकारी

आवेदन के लिए उम्मीदवारों को इस पते पर फॉर्म भरकर भेजना पड़ेगा. ओ कमांडेंट जीआरईएफ सेंटर, दिघी कैंप, पुणे- 411 015 इसका पता है. 

Source : News Nation Bureau

BRO sarkari naukari Applications sought for various posts including MTS BRO Recruitment 2022
      
Advertisment