Advertisment

BPSC Exam Calendar 2023: सालभर का कैलेंडर जारी, हजारों पदों पर होंगी भर्तियां

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने साल 2023 के लिए होने वाली भर्तियों का कैलेंडर जारी कर दिया है.

author-image
Prashant Jha
New Update
bpsc

bpsc( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

BPSC Exam Calendar 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने साल 2023 के लिए होने वाली भर्तियों का कैलेंडर जारी कर दिया है. वार्षिक कैलेंडर में कुल 33 भर्ती परीक्षाओं की डिटेल है. इन भर्ती अभियान के तहत कुल 45,892 पद भरे जाएंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए बिहार लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. साथ ही अलग-अलग परीक्षाओं के लिए नोटिफिकेशन की जानकारी हासिल कर सकते हैं. 

कैलेंडर के मुताबिक,32वीं न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा 4 जून आयोजित होगी. इसके जरिए  155 पदों पर भर्ती की जाएगी. वहीं, इसका रिजल्ट 4 अगस्त को जारी किया जाएगा, जबकि मेंस एग्जाम 8 अक्टूबर 2023 को होगी. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं. आयोग की ओर से जारी वार्षिक कैलेंडर के अनुसार,  बीपीएससी असिस्टेंट भर्ती 2022 की प्रीलिम्स परीक्षा 28 अप्रैल को आयोजित होगी,जबकि मुख्य परीक्षा 31 अगस्त 2023 को आयोजित की जाएगी.

यह भी पढ़ें: SSC GD Result: जल्द जारी होगा रिजल्ट, आसान टिप्स के जरिए देखें परिणाम

अलग-अलग परीक्षाओं की तारीख और रिजल्ट जारी होने के दिन

इसके अलावा बीपीएससी 68वीं प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम 27 मार्च 2023 को जारी होगा. इसका मेंस एग्जाम 12 मई को आयोजित किया जाएगा और रिजल्ट 26 जुलाई को घोषित होगा.  वहीं, इंटरव्यू 11 अगस्त को जारी किया जाएगा, जबकि फाइनल रिजल्ट 9 अक्टूबर 2023 को घोषित होगा.

जिला कल संस्कृति पदाधिकारी भर्ती मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 6 मई को आने की संभावना है, जबकि इस एग्जाम का इंटरव्यू 5 जून से होंगे और फाइनल रिजल्ट 22 जून को घोषित आएगा. इसके अलावा अन्य परीक्षाओं से जुड़ी जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देखें नोटिफिकेशन
इसके साथ ही वार्षिक कैलेंडर में बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 14 मई 2023 को ऐलान किया जाएगा, जबकि 29 मई से 28 जुलाई तक इंटरव्यू होगा. इस दौरान छात्रों का डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन भी हो सकता है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट देखकर परीक्षा की तैयारी करें. 

Source : News Nation Bureau

BPSC bpsc official site BPSC Exam Calendar 2023 bpsc news update BPSC Exam Annual calendar
Advertisment
Advertisment
Advertisment