logo-image

BPSC Prelims 2021: प्रारंभिक परीक्षा 2021 की तारीखों का ऐलान, पांच नवंबर तक करें आवेदन

बिहार लोकसेवा आयोग (बीपीएससी) 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2021 की तारीखों का ऐलान आयोग द्वारा कर दिया गया है. इस परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को होगा. उम्मीदवार इस परीक्षा की अधिक जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं

Updated on: 25 Oct 2021, 07:24 AM

highlights

  • परीक्षा 2021 में आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 30 सितंबर 2021 को शुरू हो गई थी.
  • मुख्य परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.
  • बीपीएससी की 67वीं संयुक्त परीक्षा का आयोजन 723 खाली पदों पर भर्ती को लेकर किया जा रहा है.

नई दिल्ली:

बिहार लोकसेवा आयोग (बीपीएससी) 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2021 की तारीखों का ऐलान आयोग द्वारा कर दिया गया है. इस परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को होगा. उम्मीदवार इस परीक्षा की अधिक जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जा सकते हैं. बीपीएससी की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2021 में आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 30 सितंबर 2021 को शुरू हो गई थी. उम्मीदवार 5 नवंबर 2021 तक इसके लिए आवेदन कर सकेंगे. उम्मीदवार पहले प्रारंभिक परीक्षा को पास करेंगे, इसके बाद मुख्य परीक्षा में शीमिल होंगे। मुख्य परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद अंतिम परिणामों का ऐलान करा जाएगा. बीपीएससी की 67वीं संयुक्त परीक्षा का आयोजन 723 खाली पदों पर भर्ती को लेकर किया जा रहा है. चयनित उम्मीदवारों को बिहार प्रशासनिक सेवा, बिहार शिक्षा सेवा और अन्य कई विभागों में नियुक्त किया जाएगा. 

बीपीएससी की 67वीं संयुक्त परीक्षा 2021 की अहम तारीखें

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि- 30 सितंबर 2021
आवेदन की आखिरी तारीख- 5 नवंबर 2021
परीक्षा 2021-23- जनवरी 2022

परीक्षा के लिए आवेदन के दौरान इन निर्देशों का पालन करें

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं। 
2. होम पेज पर Apply Online के लिंक पर क्लिक करना होगा। 
3. आपके सामने एक नया पेज सामने आएगा। 
4. उम्मीद्वार अपना पंजीयन फॉर्म को भरें और जरूरी जानकारियां को दें।  
5. आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 600 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा, भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या ऑफलाइन के जरिए किया जा सकेगा। 
6. आवेदन के बाद पत्र को डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।  

बीपीएससी की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक 2021 परीक्षा दो घंटे की होगी, इसमें 150 सवाल पूछे जाने वाले हैं। उम्मीदवार इस बात को ध्यान में रखें कि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होनी है। अधिकतर सवाल सामान्य अध्ययन से होंगे। परीक्षार्थी से भारतीय राजनीति,भूगोल, इतिहास,  भारतीय अर्थशास्त्र तर्क शक्ति से जुड़े अन्य सवाल पूछे जाएंगे।