Bihar Police Recruitment 2019: 2446 SI पदों समेत सर्जेंट और ASJ के पदों पर निकली रिक्तियां, यहां देखें

बिहार पुलिस ने इन पदों पर आवेदन मांगे हैं- पुलिस सब इंस्‍पेक्‍टर, सर्जेंट, असिस्‍टेंट सुपरीटेंडेंट जेल और असिस्‍टेंट सुपरीटेंडेंट जेल (Ex-Serviceman) होम ड‍िपार्टमेंट (पुलिस) और होम ड‍िपार्टमेंट (जेल) के पद शामिल हैं.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
Bihar Police Recruitment 2019: 2446 SI पदों समेत सर्जेंट और ASJ के पदों पर निकली रिक्तियां, यहां देखें

प्रतीकात्मक तस्वीर

बिहार पुलिस सबऑर्डिनेट सेलेक्‍शन कमीशन, बीपीएसएससी ने नोटिफिकेशन जारी कर 2446 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. बिहार पुलिस ने इन पदों पर आवेदन मांगे हैं- पुलिस सब इंस्‍पेक्‍टर, सर्जेंट, असिस्‍टेंट सुपरीटेंडेंट जेल और असिस्‍टेंट सुपरीटेंडेंट जेल (Ex-Serviceman) होम ड‍िपार्टमेंट (पुलिस) और होम ड‍िपार्टमेंट (जेल) के पद शामिल हैं. योग्‍य और इच्‍छुक उम्‍मीदवार 22 अगस्‍त से बिहार पुलिस सबऑर्डिनेट सेलेक्‍शन कमीशन की आध‍िकार‍िक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Advertisment

महत्‍वपूर्ण तारीखें

आवेदन शुरू करने की तारीख: 22 अगस्‍त 2019
आवेदन की अंतिम तारीख: 25 स‍ितंबर 2019

एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख: बाद में घोष‍ित होगी
परीक्षा की तारीख: बाद में जारी की जाएगी.

वेतन

पुलिस सब इंस्‍पेक्‍टर : 35400 से 112400
सर्जेंट: 35400 से 112400

असिस्‍टेंट सुपरीटेंडेंट जेल : 29200 से 92300
असिस्‍टेंट सुपरीटेंडेंट जेल : 29200 से 92300

उम्‍मीदवारों को इसके लिये ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. अपनी योग्‍यता के अनुसार उन्‍हें पदों का चुनाव करना होगा.

आवेदन शुल्‍क

सामान्‍य वर्ग के लिये: 700 रुपये
EWS/BC/EBC के ल‍ि‍ये: 700 रुपये
SC/ST/PH के ल‍िये: 400 रुपये

उम्र सीमा (1 जनवरी 2019)
जनरल श्रेणी के पुरुष उम्‍मीदवारों के ल‍िये आयु सीमा 20 से 37 वर्ष है. जबक‍ि महिला उम्‍मीदवारों के लिये आयु सीमा 20 से 40 वर्ष है. वहीं EWS श्रेणी के पुरुष अभ्‍यर्थी के ल‍िये उम्र सीमा 20 से 37 वर्ष है और महिला अभ्‍यर्थी के ल‍िये 20 से 40 वर्ष. दूसरी ओर BC/EBC श्रेणी के पुरुष व महिला उम्‍मीदवारों के लिये आयु सीमा 20 से 40 वर्ष है. वहीं SC/ST श्रेणी के 20 से 42 साल के पुरुष व महिला अभ्‍यर्थी पदों के लिये आवेदन कर सकते हैं.

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी. पहले चरण में प्रारंभिक ल‍िख‍ित परीक्षा होगी. इसमें क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवारों को मुख्‍य परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा. मुख्‍य परीक्षा में पास होने वाले उम्‍मीदवार को फ‍िज‍िकल टेस्‍ट के ल‍िये बुलाया जाएगा.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

bihar police Government Jobs 2019 Police Recruitments 2019 Asj si recruitment Sarkari Job News State
      
Advertisment