logo-image

Sarkari Naukari: नर्सिंग के क्षेत्र में नौकरी पाने का सबसे बड़ा मौका, 100 पदों पर मौका

AIIMS Nagpur Nursing Officer Recruitment 2020: नर्सिंग में करियर की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है.

Updated on: 02 Feb 2020, 02:55 PM

highlights

  • एम्स में नर्सिंग के लिए निकली नौकरियां. 
  • पदों पर 10 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन.
  • 10 जनवरी से शुरू हैं आवेदन. 

नई दिल्ली:

AIIMS Nagpur Nursing Officer Recruitment 2020: नर्सिंग में करियर की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. आपके लिए जॉब पाने का एक सुनहरा अवसर है. इसी के साथ आपको देश की सबसे अग्रणी मेडिकल संस्थान एम्स युवाओं को नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर दे रहा है. दरअसल एम्स नागपुर (AIIMS Nagpur) नौकरी का सुनहरा मौका दे रहा है. यहां नर्सिंग ऑफिसर के 100 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों के लिए 10 जनवरी 2020 से आवेदन शुरू हो चुके हैं. उम्मीदवार 10 फरवरी 2020 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा निकालने वाले को एम्स नागपुर में नौकरी मिलेगी.
पदों का विवरण

कैटेगरी के अनुसार पदों का विवरण
वर्ग पद संख्या
यू.आर. 41
EWS 10
अन्य पिछड़ा वर्ग 27
अनुसूचित जाति 15
अनुसूचित जनजाति 07
कुल 100

पद का नाम पदों की संख्या वेतन
नर्सिंग अधिकारी (स्टाफ नर्स ग्रेड- II) 100 44900 - 142400 / - स्तर- 7

यह भी पढे़ें: Terrorist Attack: श्रीनगर में सीआरपीएफ टुकड़ी पर हुआ आतंकी हमला, फेंका गया ग्रेनेड

महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि- 10 जनवरी 2020ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 10 फरवरी 2020

आयु सीमा
इन पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है.

ऐसे करना होगा आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://aiimsnagpur.edu.in/ पर जाकर 10 फरवरी 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन शुल्क

जनरल/ओबीसी के लिए उम्मीदवारों को एम्स में निकली नौकरी के लिए 1000 रुपए की एप्लीकेशन फीस भरनी होगी. जबकि SC/ST/PWD/EWS/महिला उम्मीदवारों के लिए 800 रुपये देने होंगे. पीडब्ल्यूडी में आने वाले कैंडिडेट को कोई शुल्क नहीं देना होगा.

यह भी पढे़ें: शाहीन बाग में धरने पर बैठी महिलाओं के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन

शुल्क का भुगतान ऐसे करें
आवेदक डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं.