वायुसेना में अग्निवीरों की भर्ती को लेकर आवेदन प्रक्रिया शुरू, इस तरह करें अप्लाई

अग्निपथ योजना के तहत वायुसेना में अग्निवीरों की भर्ती को लेकर आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है. इस पद को वायुसेना ने अग्निवीर वायु का नाम दिया है. यह वायुसेना में अग्निपथ योजना के तहत पहली भर्ती प्रक्रिया होने वाली है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
agnipath

agniveer airforce eligibility( Photo Credit : social media)

अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के तहत वायुसेना में अग्निवीरों की भर्ती को लेकर आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है. इस पद को वायुसेना ने अग्निवीर वायु का नाम दिया है. यह वायुसेना में अग्निपथ योजना के तहत पहली भर्ती प्रक्रिया होने वाली है. इस भर्ती को लेकर आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन आयोजित की जा रही है. जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहता है, वे अपने  आवेदन वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट careerindianair force.cdac.in पर जाकर दाखिल कर सकते हैं. आइए हम बताते हैं कि अग्निवीर भर्ती के लिए पूरी आवेदन प्रक्रिया.

Advertisment

भर्ती की अहम तारीखें

वायुसेना में अग्निवीरों की भर्ती को लेकर आवेदन की प्रक्रिया 24 जून,2022 से आरंभ कर दी गई है. वहीं, आवेदन की अंतिम तिथि 5 जुलाई, 2022 को तय की गई है. यह एक चर्चित स्कीम है. ऐसे में इसके लिए बड़ी संख्या में आवेदन आने की उम्मीद है. उम्मीदवार अपने आवेदन को अंतिम तिथि से पहले ही भर ले, ताकि उस समय किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े. 

अंतिम तिथि:

आवेदन शुरू होने की अंतिम तिथि- 24 जून, 2022
आवेदन खत्म होने की तारीख- 5 जुलाई, 2022
कब होगी परीक्षा- 24 जुलाई, 2022 से शुरू
आखिरी चयन सूची जारी होगी- 1 दिसंबर, 2022
इनरोलमेंट की तिथि - 11 दिसंबर, 2022

शैक्षणिक योग्यता और आयु-सीमा

वायुसेना में अग्निवीरों की भर्ती को लेकर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की जन्मतिथि 29 दिसंबर 1999 और 29 जून, 2005 के बीच होनी अनिवार्य है.  भर्ती को लेकर आवेदन शुल्क 250 रुपये तय किया गया है. वहीं, शैक्षणिक योग्यता साइंस और नॉन साइंस स्ट्रीम के लिए अलग रखी गई है. अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन को जांचे.

उम्मीदवारों का चयन :

ऑनलाइन टेस्ट.
शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (PFT)
मेडिकल टेस्ट.
अंतरिम चयन सूची- 1 दिसंबर, 2022
इनरोलमेंट- 11 दिसंबर, 2022

किस तरह करें आवेदन?

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट careerindianairforce.cdac.in पर जाएं.
अब होम पेज पर दिखाई दे रहे Agniveer Vayu के सेक्शन पर क्लिक करें.
इसके बाद आपको नए पेज पर जाना होगा. यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज करके पंजीकरण करें.
अब आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना होगा.
अब सभी जरूरी जानकारी और दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र को भर दें.
अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटंन पर जाएं.
आगे की जरूरत को देखते हुए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट निकाल लें.

 

HIGHLIGHTS

  • आवेदन की प्रक्रिया 24 जून,2022 से आरंभ कर दी गई है
  • आवेदन की अंतिम तिथि 5 जुलाई, 2022 को तय की गई है
agniveer airforce apply online agniveer airforce eligibility agniveer airforce notification Agniveer airforce
      
Advertisment