Advertisment

आगरा में सेना भर्ती रैली शुरू, 1.12 लाख अभ्यर्थियों होंगे शामिल

आगरा में 15 फरवरी से सेना भर्ती रैली शुरू हो रही है, जो आठ मार्च तक चलेगी. आगरा दिल्ली बाईपास कीठम स्थित आनंद इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में भर्ती केंद्र बनाया है. सेना भर्ती रैली में आगरा और अलीगढ़ मंडल के छह जिलों के करीब 1.12 लाख युवा शामिल होंगे

author-image
Avinash Prabhakar
New Update
sena

प्रतीकात्मक तस्वीर ( Photo Credit : File)

Advertisment

आगरा में 15 फरवरी से सेना भर्ती रैली शुरू हो रही है, जो आठ मार्च तक चलेगी. आगरा दिल्ली बाईपास कीठम स्थित आनंद इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में भर्ती केंद्र बनाया है. सेना भर्ती रैली में आगरा और अलीगढ़ मंडल के छह जिलों के करीब 1.12 लाख युवा शामिल होंगे. इसे लेकर पुलिस-प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. कोविड-19 काल के बीच यह पहला मौका है जब सेना भर्ती कार्यालय आगरा ने नौकरी के द्वार खोले हैं. नेशनल हाईवे 19 स्थित आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज में सोमवार सुबह सेना भर्ती रैली शुरू हो गई.

आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज का सामने 1 किलोमीटर हिस्से को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करते हुए ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 8 मार्च तक चलने वाली रैली में 6 जिलों के 1.12 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। सबसे पहले कासगंज जिले के पटियाली और कासगंज तहसील के 5:30 हजार युवाओं को मौका मिला है. सेना भर्ती रैली में वे सभी पंजीकृत अभ्यर्थी भाग लेने जा रहे हैं, जिन्हें प्रवेश पत्र जारी किया गया है. सभी अभ्यर्थियों को कोरोना की गाइडलाइन के मुताबिक मास्क, दस्ताने और सैनिटाइजर साथ रखना होगा.

इस रैली के लिए सेना भर्ती कार्यालय, आगरा से 1.12 लाख युवाओं को प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं. इसमें छह जिलों के अभ्यर्थी, जिसमें कासगंज, हाथरस, फिरोजाबाद, अलीगढ़, आगरा और मथुरा जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे. आपको बता दें कि भारतीय सेना के लिए जीडी सैनिक, ट्रेडमैन, क्लर्क/स्टोर कीपर एवं टेक्निकल पदों पर भर्ती प्रक्रिया होगी. 

कालेज के भीतर और बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. इस रैली भर्ती रैली को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं. ताकि लोगों को कोई असुविधा न हो. उन्होंने इस संबंध में सेना के अधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं. न्यूज़ स्टेट से मेजर जनरल एनएस राजपुरोहित ने खास बातचीत में बताया कि भर्ती पूरी तरह से पारदर्शी है. कोई भी युवा किसी बहकावे में न आये. वो अपनी तैयरी कर देश सेवा के जज्बे से आगे आएगा तो सेना उसका स्वागत करेगी.

सेना भर्ती रैली तिथिवार एक नजर
- 15 फरवरी, पटियाली, कासगंज
- 15 फरवरी, कासगंज, कासगंज
- 16 फरवरी, सहावर, कासगंज,
- 16 फरवरी, सासनी, हाथरस
- 16 फरवरी, सिकंदराराऊ, हाथरस
- 17 फरवरी, सादाबाद, हाथरस
- 18 फरवरी, हाथरस, हाथरस
- 18 फरवरी, जसराना, फीरोजाबाद
- 19 फरवरी, शिकोहाबाद, फीरोजाबाद
- 20 फरवरी, फीरोजाबाद, फीरोजाबाद
- 20 फरवरी, टूंडला, फीरोजाबाद
- 21 फरवरी, इगलास, अलीगढ़,
- 22 फरवरी, कोल, अलीगढ़
- 23 फरवरी, खैर, अलीगढ
- 24 फरवरी, गभाना, अलीगढ़
- 25 फरवरी, अतरौली, अलीगढ़
- 26 फरवरी, एत्मादपुर, आगरा
- 26 फरवरी, गोवर्धन, मथुरा
- 27 फरवरी, मांट, मथुरा
- 28 फरवरी, छाता, मथुरा
- एक मार्च, मथुरा, मथुरा
- दो मार्च, महावन, मथुरा
- तीन मार्च, खेरागढ़, आगरा
- तीन मार्च, बाह, आगरा
- चार मार्च, फतेहबाद, आगरा
- पांच मार्च, सदर, आगरा
- छह मार्च, किरावली, आगरा

Source : News Nation Bureau

Agra News in Hindi job in army recruitment Indian Army recruitment rally Latest Agra News in Hindi आगरा सेना भर्ती रैली सेना में भर्ती Sena Bharti job in army Agra Indian Army recruitment rally army recruitment
Advertisment
Advertisment
Advertisment