logo-image

Coast Guard Recruitment 2019: कोस्ट गार्ड में निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

Employment न्यूज पेपर में इस जॉब के बारे में ज्यादा डिटेल पढ़ सकते हैं. इस वैकेंसी के लिए आपको ऑफलाइन ही अप्लाई करना है, जिसकी ज्यादा डिटेल नीचे दी जा रही है.

Updated on: 23 Sep 2019, 05:31 PM

highlights

  • इंडियन कोस्ट गार्ड मल्टी-मिशन ऑर्गनाइज़ेशन में नौकरी का मौका. 
  • MT Driver, फिटर (Fitter), कारपेंटर (Carpenter) और अन्य पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई हैं.
  • इन वैकेंसी पर आपको ऑफलाइन ही अप्लाई करना है.

नई दिल्ली:

सरकारी नौकरी, Coast Guard Recruitment 2019: इंडियन कोस्ट गार्ड मल्टी-मिशन ऑर्गनाइज़ेशन ने MT Driver, फिटर (Fitter), कारपेंटर (Carpenter) और अन्य पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई हैं. इंटरेस्टेड कैंडीडेट्स बताए गए फॉर्मेट में 20 अक्टूबर 2019 तक अप्लाई कर सकते हैं. Employment न्यूज पेपर में इस जॉब के बारे में ज्यादा डिटेल पढ़ सकते हैं. इन वैकेंसी पर आपको ऑफलाइन ही अप्लाई करना है, जिसकी ज्यादा डिटेल नीचे दी जा रही है. 

वैकेंसी डिटेल (Vacancy Detail)
MT Driver – 3 वैकेंसी
Sheet Fitter – 1 वैकेंसी
MT Fitter – 1 वैकेंसी
Carpenter – 1 वैकेंसी
Lascar – 1 वैकेंसी

यह भी पढ़ें: UPSSSC recruitment 2019: यूपीएसएसएससी में पाएं जॉब, सैलरी 34,800 रुपये, यहां से करें Apply

एजुकेशन क्वालीफिकेशन- (Educational Qualification)
-MT Driver, MT Fitter, Lascar के लिए अप्लाई करने वाले Candidates 10वीं पास होना चाहिए
-Sheet Fitter, Carpenter पद के लिए अप्लाई करने वाले Candidates ने किसी भी ITI या मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से ट्रेड में apprenticeship पूरी की होनी चाहिए.

Coast Guard Recruitment 2019- Age Limit
अप्लाई करने वाले कैंडीडेट्स की उम्र 18 से 27 साल के बीच हो. इसके अलावा उम्र में छूट सरकारी नियमों के मुताबिक दी जाएगी.

सैलरी (Salary)
-कोस्ट गार्ड के लिए पे स्केल 7th पे कमीशन के मुताबिक 19900/- रुपए महीना रहेगा

कैसे करें अप्लाई-(How to Apply)
इच्छुक candidates एप्लीकेशन के साथ डॉक्यूमेंट्स अटैच कर इस पते पर भेजें. हेडक्वार्टर, कोस्ट गार्ड रीजन (NE), सिंथेसिस बिजनेस पार्क, 6th फ्लोर, सहराची बिल्डिंग, न्यू टाउन, कलकत्ता- 700161.

Click here to visit official website of Coast Guard