SBI SO Result 2019: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

SBI ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in/careers पर रिजल्ट जारी किए हैं. SBI SO 2019 परीक्षा 20 अक्‍टूबर 2019 को आयोजित हुई थी.

author-image
Vikas Kumar
New Update
SBI SO Result 2019: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

SBI SO Result 2019 Declared( Photo Credit : फाइल फोटो)

State Bank of India Recuritment 2019: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 477 स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर के पदों पर आयोजित की गई परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं. इसी के साथ एसबीआई ने इंटरव्यू का शिड्यूल भी जारी कर दी. SBI ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in/careers पर रिजल्ट जारी किए हैं. SBI SO 2019 परीक्षा 20 अक्‍टूबर 2019 को आयोजित हुई थी. इस परीक्षा में क्वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवारों को इंटरव्‍यू के लिए बुलाया जाएगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें: IDBI Bank Recruitment 2020: आईडीबीआई बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स के लिए नोटिफिकेशन जारी, यहां से करे Register

SBI ने JMGS I और MMGS II पदों के लिए परिणाम जारी किए हैं. इसमें डेवेलपर (Developer), सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर (System Administrator), डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर (Database Administrator), टेस्‍टर (Tester), WAS एडमिनिस्ट्रेटर, प्रोजेक्‍ट मैनेजर आदि पद शामिल हैं.

Direct Link Interview Schedule for Posts: Developer (JMGS-I) and Developer (MMGS-II): Click Here

यह भी पढ़ें: CBSE ने जारी किया Class 12th के लिए History का सैंपल पेपर, यहां से करें Check

Direct Link-Interview Schedule for Posts: System / Server Administrator (JMGS-I), Database Administrator(JMGS-I), Network Engineer(JMGS-I), Tester(JMGS-I), IT Security Expert(MMGS-III) , Application Architect(MMGS-III), Technical Lead(MMGS-III), Infrastructure Architect(MMGS-III)- Click Here

HIGHLIGHTS

  • State Bank of India ने जारी किया स्पेशलिस्ट ऑफिसर पद का रिजल्ट. 
  • SBI ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in/careers पर रिजल्ट जारी किए हैं.
  • SBI SO 2019 परीक्षा 20 अक्‍टूबर 2019 को आयोजित हुई थी.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

SBI Result State Bank Of India SBI SO Result 2019 Sbi Recruitment 2019 bank job
      
Advertisment