/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/19/jobs-43.jpg)
sbi cbo recruitment 2021( Photo Credit : file photo)
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सर्किल आधारित अधिकारियों (सीबीओ) की भर्ती निकाली है. 1,226 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास 29 दिसंबर, 2021 का समय है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट onlinesbi.com पर जाकर भर्ती से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. यह परीक्षा जनवरी, 2022 में प्रस्तावित है. उम्मीदवारों को परीक्षा के प्रवेश पत्र 12 जनवरी, 2022 तक मिले जाएंगे. आवेदन करने से पहले सभी दिशा-निर्देशों को उम्मीदवार अच्छी तरह से पढ़ें लें. उम्मीदवार की आयु 1 दिसंबर, 2021 को 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. उम्मीदवारों को लगभग 36 हजार रुपये मासिक वेतन मिलेगा और हर साल वेतन में वृद्धि भी होगी.
एसबीआई भर्ती 2021: पात्रता मानदंड
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी विषय में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है. उनके पास केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.
भारतीय रिजर्व बैंक की दूसरी अनुसूची में सूचीबद्ध किसी भी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक या किसी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में एक अधिकारी के रूप में एक दिसंबर, 2021 तक न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
किसी विशेष राज्य की रिक्तियों में आवेदन करने वाले उम्मीदवार को उस राज्य की स्थानीय भाषा में कुशल होना चाहिए. जिन राज्य में पदों के लिए आवेदन करा है, वहां की स्थानीय भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य है. यह चयन प्रक्रिया में शामिल है.
उम्मीदवारों के पास 10वीं और 12वीं कक्षा की मार्कशीट के साथ प्रमाणपत्र होना चाहिए. जिन भी राज्य में उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उस राज्य की भाषा को 10वीं व 12वीं तक पढ़ने की प्रमाण इन दस्तावेजों से पता चल सकेगा. इन उम्मीदवारों को भाषा की परीक्षा नहीं देनी होगी.
एसबीआई भर्ती 2021 में भाषा अनुसार कुल संख्या
अहमदाबाद (गुजराती): 354
बेंगलुरु (कन्नड़): 278
भोपाल (हिंदी): 214
चेन्नई (तमिल): 276
जयपुर (हिंदी): 104
HIGHLIGHTS
- परीक्षा के प्रवेश पत्र 12 जनवरी, 2022 तक मिले जाएंगे
- उम्मीदवारों को लगभग 36 हजार रुपये मासिक वेतन मिलेगा
- एक दिसंबर, 2021 तक न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव होना चाहिए
Source : News Nation Bureau