IBPS SO Recruitment 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (Institure of Banking Presonal Selection-IBPS) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (Specialist Officers) पदों के लिये भर्तियां निकाली है. इन पदों (IBPS SO 2020) पर आवेदन की आज यानी 26 नवंबर आखिरी तारीख (IBPS SO last date to apply) है.
बता दें कि इस प्रक्रिया के जरिये 1163 स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती होने वाली है. प्रारंभिक परीक्षा में क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को 25 जनवरी 2020 को आयोजित होने जा रही परीक्षा में भाग लेने का मौका मिलेगा.
यह भी पढ़ें: DMRC recruitment 2019: दिल्ली मेट्रो में नौकरी का सुनहरा अवसर, सैलरी 90,200 रुपये
बता दें कि Online registration करने के लिये उम्मीदवारों को IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजिट करना होगा. बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया 6 नवंबर को शुरू हुई थी. प्रारंभिक परीक्षा (Pre-Exams) 28 और 29 दिसंबर 2019 को देशभर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.
IBPS SO 2020: ऐसे आवेदन करें
Step-1- आईबीपीएस एसओ के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर विजिट करना होगा.
बता दें आवेदन करने से पहले अपनी फोटो, बाएं हाथ के अंगूठे का निशान, लिखित डिक्लरेशन और हस्ताक्षर की स्कैंड कॉपी अपने पास तैयार रख लें.
Step-2- होमपेज पर दिए गए लिंक IBPS SO 2020 पर क्लिक करें.
Step-3- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.
यह भी पढ़ें: दफ्तर से छुट्टी लेने के लिए सबसे ज्यादा ये बहाना बनाते हैं कर्मचारी, कंपनी नहीं बॉस को कहते हैं अलविदा
Step-4- वहां न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक (New Registration) पर क्लिक करें.
Step-5- अपनी बेसिक जानकारियों (basic information) के साथ ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म को भर लें.
Step-6- पूरी तरह से फार्म भरने के बाद आपका प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जनरेट हो जाएगा. इस रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड को नोट करके रख लें.
Step-7- अब अपनी फोटो, बाएं हाथ के अंगूठे का निशान, लिखित डिक्लरेशन और हस्ताक्षर की स्कैंड कॉपी को अपलोड कर लें.
Step-8- ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरें और save बटन पर क्लिक करें.
Step-9- फाइनल Submit बटन प्रेस करने से पहले एक बार फिर अपना एप्लिकेशन चेक कर लें.
यह भी पढ़ें: इस राज्य में सरकार निकालने वाली है बंपर सरकारी भर्तियां, 1 साल में भरने हैं सभी पद
फीस पेमेंट (Fee Payment)
बता दें कि आप आनलाइन फार्म भरने के बाद क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या चालान के माध्यम से फीस जमा कर सकते हैं. चूंकि आज आवेदन करने की अंतिम तारीख है तो चालान से बचना ही अच्छा रहेगा. प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक ई-रसीद जारी होगी. उसका प्रिंटआउट जरूर ले लें. ध्यान रखें कि अगर ऑनलाइन एप्लिकेशन फीस सफलतापूर्वक जमा नहीं हुई है तो ई-रसीद जारी नहीं होगी.
HIGHLIGHTS
- IBPS SO 2020 के लिए अप्लाई करने का अंतिम दिन आज.
- उम्मीदवारों को IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजिट करना होगा.
- प्रारंभिक परीक्षा (Pre-Exams) 28 और 29 दिसंबर 2019 को देशभर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.