IBPS Clerk 2021: ग्रामीण बैंकों में क्लर्क की भर्ती, देखिए पूरी डिटेल

IBPS RRB ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट IBPS पर अधिकारी स्केल- I (PO), ऑफिस असिस्टेंट (Multipurpuse) और ऑफिसर स्केल II और III के लिए रिक्ति के संबंध में एक नोटिस अपलोड किया है. IBPS RRB 2021 के लिए कुल 11884 रिक्तियों की घोषणा की गई है.

author-image
Karm Raj Mishra
New Update
Sarkari Naukari

Sarkari Naukari( Photo Credit : फोटो- News Nation)

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) द्वारा बैंकों में क्लर्क के पदों पर भर्ती (Bank Clerk Vacancy) के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाने वाला है. इस आईबीपीएस एग्जाम (IBPS Exam) के जरिये देश के विभिन्न सरकारी बैंकों में हजारों पदों पर क्लर्क की भर्तियां की जाएंगी. ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का यह बेहतरीन मौका है. IBPS RRB ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट IBPS पर अधिकारी स्केल- I (PO), ऑफिस असिस्टेंट (Multipurpuse) और ऑफिसर स्केल II और III के लिए रिक्ति के संबंध में एक नोटिस अपलोड किया है. IBPS RRB 2021 के लिए कुल 11884 रिक्तियों की घोषणा की गई है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- दिल्ली के स्कूल एजुकेशन बोर्ड पर काम जारी, समन्वय की प्रक्रिया शुरू

इच्छुक उम्मीदवार IBPS RRB 2021 के लिए “सामान्य भर्ती प्रक्रिया आरआरबी (CRP RRBs X) के माध्यम से 28 जून 2021 को या उससे पहले ibps.in पर आवेदन कर सकते हैं. भारत भर में 43 ग्रामीण बैंक जैसे आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक आदि में 11000 से अधिक रिक्तियां उपलब्ध हैं. पंजीकरण प्रक्रिया केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से होगी और प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों के लिए एक ही पंजीकरण होगा.

पात्रता पदों के अनुसार

शैक्षिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पस) पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 28 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं, ऑफिसर स्केल 1 (असिस्टेंट मैनेजर) के लिए 18 वर्ष से अधिक और 30 वर्ष से कम, ऑफिसर स्केल 2 (मैनेजर) के लिए 21 वर्ष से अधिक और 32 वर्ष से कम और ऑफिसर स्केल 3 (सीनियर मैनेजर) के लिए 21 वर्ष से अधिक और 40 वर्ष से कम आयु का निर्धारण किया गया है. आयु की गणना 1 जून, 2021 के अनुसार की जाएगी.

ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं के परिणाम 20 जुलाई के भीतर होंगे जारी 

IBPS का निर्धारित कैलेंडर

IBPS कैलेंडर के अनुसार, पीओ और क्लर्क पदों के लिए IBPS RRB प्रारंभिक परीक्षा 2021 ऑनलाइन मोड में 01 अगस्त, 07 अगस्त, 08 अगस्त, 14 अगस्त और 21 अगस्त 2021 को आयोजित होने वाली है. प्रीलिम्स में क्वालिफाई करने वालों को मेन्स के लिए बुलाया जाएगा. IBPS RRB पीओ मेन्स परीक्षा 25 सितंबर को आयोजित की जाएगी जबकि IBPS RRB क्लर्क मेन्स 03 अक्टूबर 2021 को. चयन ऑफिसर 2 और 3 पद एकल परीक्षा के माध्यम से किए जाएंगे जो 25 सितंबर 2021 को निर्धारित है. 

HIGHLIGHTS

  • ग्रामीण बैंकों में क्लर्क पदों पर निकली वैकेंसी
  • आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख 28 जून है 
IBPS Recruitment 2021 IBPS sarkari naukari IBPS RRB Recruitment 2021 ग्रामीण बैंक भर्ती सरकारी नौकरी बैंक में भर्ती IBPS RRB New Notification 2021 IBPS Clerk 2021 बैंक में क्लर्क की भर्ती
      
Advertisment