IBPS Clerk 2020: सरकारी बैंकों में क्लर्क बनना हो तो 2557 पदों पर निकली है वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

IBPS Clerk Recruitment 2020 : यदि आप नौकरी की तलाश में है तो सरकारी बैंक में नौकरी (Sarkari Bank job) पाने का सुनहरा मौका आया है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
ibps exam

सरकारी बैंकों में क्लर्क बनना हो तो 2557 पदों पर निकली है वैकेंसी( Photo Credit : File Photo)

IBPS Clerk Recruitment 2020 : यदि आप नौकरी की तलाश में है तो सरकारी बैंक में नौकरी (Sarkari Bank job) पाने का सुनहरा मौका आया है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने देशभर के विभिन्न सरकारी बैंकों में 2557 पदों पर क्लर्क की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. हालांकि आवेदन की प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी थी लेकिन इसे फिर से रिओपन किया गया है. आवेदन करने से जो उम्‍मीदवार चूक गए थे, उनके लिए यह सुनहरा मौका है. आगे हम आपको बताएंगे किस राज्‍य में कितनी वैकेंसी है और कैसे अपलाई करनी है. 

Advertisment

पद का नाम - क्लर्क
पदों की संख्या - 2557

किस राज्य में कितनी वैकेंसी

  • महाराष्ट्र - 371
  • उत्तर प्रदेश - 259
  • तमिलनाडु - 229
  • कर्नाटक - 221
  • पंजाब - 162
  • गुजरात - 139
  • पश्चिम बंगाल - 151
  • केरल - 120
  • मध्यप्रदेश - 104
  • आंध्र प्रदेश - 85
  • बिहार - 95
  • दिल्ली - 93
  • राजस्थान - 68
  • ओडिशा - 66
  • तेलंगाना - 62
  • झारखंड - 67
  • हिमाचल प्रदेश - 45
  • उत्तराखंड - 30
  • गोवा - 25
  • असम - 24
  • छत्तीसगढ़ - 18
  • त्रिपुरा - 12
  • चंडीगढ़ - 08
  • जम्मू-कश्मीर - 07
  • नगालैंड - 05
  • दादर नागर हवेली/दमन दीव - 04
  • पुडुचेरी - 04
  • लक्षद्वीप - 03
  • मणिपुर - 03
  • मेघालय - 01
  • मिजोरम - 01
  • सिक्किम - 01
  • अरुणाचल प्रदेश - 01

योग्यता : इस पद पर आवेदन करने के लिए किसी भी उम्‍मीदवार को मान्यता प्राप्त विवि से किसी भी संकाय/विषय में ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए. उम्मीदवारों की उम्र 20 से 28 साल के बीच हो, जिसकी गणना 6 नवंबर 2020 तक की जाएगी. आरक्षण का लाभ उठाने वाले प्रत्‍याशियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. 

आवेदन कैसे करें : IBPS ने आवेदन करने के लिए एक लिंक साझा किया है. उसी लिंक पर जाकर आवेदकों को आवेदन करना होगा आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी, आर्थिक कमजोर वर्ग के लिए शुल्क 850 रुपये तो एससी, एसटी, दिव्यांग के लिए शुल्क 175 रुपये है.

कैसे होगा चयन : इन पदों पर चयन के लिए  IBPS की ओर से योग्‍य उम्‍मीदवारों के चयन के लिए प्रीलिम्स और मेन ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.

एप्लीकेशन री-ओपन होने की तारीख - 23 अक्टूबर 2020

  • आवेदन करने की अंतिम तारीख - 06 नवंबर 2020
  • प्रीलिम्स एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र जारी होने की तारीख - 18 नवंबर 2020
  • ऑनलाइन प्रीलिम्स एग्जाम की तारीख - 5, 12 व 13 दिसंबर 2020
  • प्रीलिम्स एग्जाम रिजल्ट की घोषणा - 31 दिसंबर 2020
  • ऑनलाइन मेन एग्जाम की तारीख - 24 जनवरी 2021

Source : News Nation Bureau

Vacancy IBPS sarkari naukri government jobs गवर्नमेंट जॉब्‍स बैंक क्‍लर्क जॉब्‍स वैकेंसी सरकारी नौकरी Bank Clerk Jobs
      
Advertisment