New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/01/10/newsnation-52.jpg)
बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी पाने का अवसर( Photo Credit : file photo)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी पाने का अवसर( Photo Credit : file photo)
बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने 47 कृषि विपणन अधिकारी के पदों पर रिक्तियां निकालीं हैं. उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जा सकता है. उम्मीदवार के पास आवेदन के लिए 27 जनवरी, 2022 तक का समय है. इन पदों पर भर्ती को लेकर उम्मीदवार अधिसूचना में बताए गए सभी दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ सकता है. इन पदों पर भर्ती के लिए 25 से 40 उम्र के उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा में कृषि विपणन अधिकारी पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, एआईसीटीई से कृषि में चार वर्ष की डिग्री (स्नातक) होना जरूरी है. पीजीडीएम में दो वर्ष की स्नातकोत्तर डिग्री या डिप्लोमा हो. बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा (बीएफएसआई) क्षेत्र में कृषि से जुड़े उद्योग व्यवसाय में मार्केटिंग के पद पर न्यूनतम तीन वर्ष का अनुभव हो.
इतना मिलेगा वेतन
रिक्तियों की संख्या: 47 पद
वेतन: 15 से 18 लाख रुपये प्रति वर्ष
श्रेणी वार भर्ती विवरण
अनुसूचित जाति (एससी) : 07 पद
अनुसूचित जनजाति (एसटी) : 03 पद
ओबीसी: 12 पद
ईडब्ल्यूएस: 04 पद
अनारक्षित : 21 पद
कुल: 47 पद
अहम तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 07 जनवरी, 2022
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 27 जनवरी, 2022
ये है चयन प्रक्रिया
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के जरिए होगा.
आवेदन शुल्क
उम्मीदवार ऑनलाइन नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के जरिए आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकता है.
सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये तय किया गया है.
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है.
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाना होगा.
- अब उम्मीदवार वर्तमान भर्ती के अनुभाग पर जाए.
-कृषि विपणन अधिकारी पदों के लिंक पर जाना होगा.
- इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
-सभी दिशा-निर्देशों को पढ़कर आवेदन पत्र जमा करा दें.
-अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
-आवेदन पत्र को डाउनलोड करें.
- अब उसका प्रिंट आउट निकाल लें.
HIGHLIGHTS