logo-image

भारतीय निर्यात-आयात बैंक ने कई पद पर मांगे आवेदन, छह अगस्त तक करें अप्लाई

भारतीय निर्यात-आयात बैंक (EXIM बैंक) ने अधिकारी के पदों (EXIM Bank Recruitment 2022) को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार  EXIM Bank की आधिकारिक वेबसाइट eximbankindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Updated on: 24 Jul 2022, 03:09 PM

नई दिल्ली:

भारतीय निर्यात-आयात बैंक (EXIM बैंक) ने अधिकारी के पदों (EXIM Bank Recruitment 2022) को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. योग्य उम्मीदवार  EXIM Bank की आधिकारिक वेबसाइट eximbankindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों (EXIM Bank Recruitment 2022) के   लिए आवेदन प्रक्रिया 22 जुलाई से आरंभ हो चुकी है. इसके साथ कैंडिडेट सीधे इस लिंक www.eximbankindia.in पर क्लिक करके भी इन पदों पर के लिए आवेदन कर सकता है. आधिकारिक अधिसूचना  को भी देख सकते हैं. इस भर्ती (EXIM Bank Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 19 पदों को भरा जाएगा. उम्मीदवारों की भर्ती ओसी-बिजनेस डेवलपमेंट हेड, ओसी-बिजनेस डेवलपमेंट, ओसी-क्रेडिट हेड, ओसी-क्रेडिट, ओसी-क्रेडिट एडमिनिस्ट्रेशन, ओसी- ऑपरेशंस हेड, ओसी-ऑपरेशंस और ओसी-क्रेडिट कंट्रोल के पदों पर होगा.

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 22 जुलाई 2022
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख– 06 अगस्त 2022

आयु सीमा

उम्मीदवारों की अधिकतम आयुसीमा 55 वर्ष होनी चाहिए.

भारत सरकार के विभिन्न संस्थान दो हजार से अधिक पद

भारत सरकार के विभिन्न संस्थान दो हजार से अधिक सरकारी नौकरियां दे रहे हैं. ये रिक्तियां भारतीय सेना के एयर डिफेंस सेंटर, नाबार्ड, पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड, मझगांव डाक शिपबिल्डर्स लिमिटेड और सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) में मौजूद हैं. यहां पर विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. असिस्टेंट मैनेजर, असिस्टेंट लाइनमैन, अपरेंटिस और लोअर डिवीजन क्लर्क पदों पर उम्मीदवार अप्लाई सकता है.