सिर्फ शो नहीं, परिवार मिला! अंकिता और विक्की ने 'लाफ्टर शेफ 2' के लिए जताया आभार

सिर्फ शो नहीं, परिवार मिला! अंकिता और विक्की ने 'लाफ्टर शेफ 2' के लिए जताया आभार

सिर्फ शो नहीं, परिवार मिला! अंकिता और विक्की ने 'लाफ्टर शेफ 2' के लिए जताया आभार

author-image
IANS
New Update
Ankita Lokhande & Vicky Jain grateful for Laughter Chef 2 journey: 'We gained an extended family'

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 27 जुलाई (आईएएनएस)। लाफ्टर शेफ 2 के ग्रैंड फिनाले से पहले, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने अपने सफर को याद कर सोशल मीडिया पर एक नोट साझा किया।

Advertisment

कपल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें विक्की ने शो का हिस्सा बनने के लिए कलर्स चैनल को धन्यवाद दिया, जबकि अंकिता ने कहा कि वह लाफ्टर शेफ को बहुत मिस करेंगी, क्योंकि इस शो ने उन्हें एक परिवार दिया।

दर्शकों के प्यार और समर्थन के लिए आभार व्यक्त करते हुए, उन्होंने लिखा, यह नोट लंबा है और हम दोनों की ओर से है... सबसे पहले, उन सभी दर्शकों को बहुत-बहुत धन्यवाद, जिन्होंने शो को इतना प्यार और सराहना दी। आपका प्यार हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।

कलर्स चैनल, साथी और प्रतियोगियों, होस्ट भारती सिंह और जज हरपाल सिंह सोखी को धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा, बहुत-बहुत धन्यवाद कलर्स टीवी और शीतल मैम, जिन्होंने हमें एक ऐसा परिवार दिया, जिसकी हमें जरूरत थी; यह हमने पहले कभी नहीं सोचा था।

लाफ्टर शेफ 2 के ग्रैंड फिनाले की घोषणा के साथ, शो के कलाकारों और क्रू ने अपने अनुभवों को साझा किया। अली, करण, निया, कश्मीरा, रीम, सुदेशजी, कृष्णा, अभिषेक, एल्विश, रूबी, राहुल, जन्नत, और सबसे खास भारती और हरपाल जी ने इस शो को एक शानदार टीम का हिस्सा बनाया। उन्होंने कहा कि इस शो ने उन्हें ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन ढेर सारी मस्ती, हंसी, और प्यार दिया।

उन्होंने कैमरे के पीछे काम करने वाली पूरी टीम को भी धन्यवाद दिया, जिसमें गुरप्रीत, पूनम, वंकुश, दीपिका, क्रिएटिव टीम, कलर्स टीवी, ऑप्टिमिस्टिक टीम, और विपुल सर शामिल हैं। इन सभी ने शो को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

अंकिता और विक्की ने बताया कि लाफ्टर शेफ उनके लिए सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि एक थेरेपी की तरह है, जो उनकी जिंदगी में इस समय बहुत जरूरी थी। शो की मेजबानी भारती सिंह कर रही हैं, जबकि शेफ हरपाल सिंह सोकही जज की भूमिका में हैं। इस दूसरे सीजन में अंकिता, विक्की, कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, समर्थ जुरेल, अभिषेक कुमार, सुदेश लहरी, निया शर्मा, अली गोनी, रीम शेख, रुबीना दिलैक, और राहुल वैद्य बतौर कंटेस्टेंट शामिल हैं।

लाफ्टर शेफ 2 का ग्रैंड फिनाले रविवार को कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा।

--आईएएनएस

एनएस/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment